-रिम्स में बे्रस्ट और सर्वाइकल कैंसर को लेकर अवेयरनेस प्रोग्राम

-खुद से भी टेस्ट कर सकती हैं महिलाएं

RANCHI: रिम्स आडिटोरियम में गुरुवार को कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें यूएस से आई डॉ। पूनम श्रीवास्तव ने बताया कि इंडिया में हर 8वें मिनट पर एक महिला की मौत कैंसर से हो रही है। ये महिलाएं ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर की चपेट में होती हैं। वहीं इंडिया में कैंसर से मरने वाली महिलाओं की उम्र ख्भ्-ब्भ् वर्ष है। ऐसे में महिलाओं को रेगुलर अपनी जांच कराने की जरूरत है, ताकि अर्ली स्टेज में ही कैंसर का पता लगाया जा सके। मौके पर चीफ गेस्ट के रूप में रिम्स के डायरेक्टर डॉ। बीएल शेरवाल, डॉ। आशा सिंह, डॉ। अनूभा विद्यार्थी, डॉ। जसिंता मिंज के अलावा काफी संख्या में रिम्स के डॉक्टर्स और नर्सिग की स्टूडेंट्स मौजूद थीं।

ब्0 पार हर साल कराएं मैमोग्राफी टेस्ट

उन्होंने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर का अगर समय से पता चल जाए तो इलाज संभव है। इसलिए महिलाओं को हर माह अपने ब्रेस्ट की जांच खुद से करनी चाहिए। इसके अलावा तीन साल पर डॉक्टर से टेस्ट कराकर यह कंफर्म जरूर करना चाहिए कि उन्हें कोई समस्या तो नहीं है। वहीं ब्0 साल के बाद महिलाओं को हर साल मैमोग्राफी जरूर कराना चाहिए। वहीं, सर्वाइकल कैंसर का पता कई सिंप्टम्स से भी लगाया जा सकता है। ऐसे में अनियमित मासिक होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क कर जांच करानी चाहिए। पैप स्मीयर टेस्ट कराने से पता चल जाता है कि कहीं सर्वाइकल कैंसर तो नहीं है।