57 केंद्रों पर लगा मेला, कई बीमारियों का मिला इलाज

मेले में कई स्वास्थ्य योजनाओं की दी गई जानकारी

Meerut। मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के तहत रविवार को जिले में दूसरा स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने रजपुरा ब्लॉक पीएचसी पर मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने कहाकि इन मेलों का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति तक इलाज की सुविधा को पहुंचाना है। इस दौरान मरीजों को स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा कई बीमारियों का इलाज भी कराया गया। सीएमओ डॉ। राजकुमार ने बताया कि हर रविवार को ये मेला सीएचसी, पीएचसी पर लगेगा।

ये रही स्थिति

- 26 अर्बन पीएचसी पर मेला लगा

- 31 रूरल पीएचसी पर मेले का आयोजन किया गया।

- बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच की गई।

- गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण किया गया।

- दवा और सभी पैथालॉजी की जांच नि:शुल्क की गई।

- नि:शुल्क सैनेटरी नैपकीन वितरण किया गया।

- नसबंदी के लिए पंजीकरण किया गया।

- आंखों की नि:शुल्क जांच, क्षय रोग की जांच, परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का नि:शुल्क वितरण किया गया।

- आयुष्मान का गोल्डेन कार्ड भी बनाए गए।