शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट, 5 मार्च से लागू होगी व्यवस्था

रिपोर्ट के आधार पर किया जाएगा पुलिसकर्मियों के प्रमोशन

Meerut। जिले के थानों में अगले महीने से ग्रेडिंग सिस्टम शुरू हो जाएगा। इसके तहत अब थानेदारों और पुलिसकर्मियों को क्राइम कंट्रोल के लिए की गई कार्रवाई के आधार पर नंबर मिलेंगे। यानी जिस थानेदार या पुलिसकर्मी का कार्य अच्छा होगा, उसे प्रोत्साहित किया जाएगा। वहीं, ग्रेडिंग में कम नंबर पाने वाले पुलिसकर्मियों पर अधिकारी विचार करेंगे। उन्हें लाइन में भेजा जाएगा।

ऐसा होगा ग्रेडिंग सिस्टम

थानेदारों व पुलिस कर्मियों को 1 से लेकर 10 तक नंबर मिलेंगे।

शासन से थानों में लागू ग्रेडिंग सिस्टम के तहत ही कार्य का आंकलन होगा।

थानेदारों को किसी भी केस में कार्रवाई करने पर नंबर मिलेंगे।

अपराध और मुलजिमों पर कार्रवाई को लेकर भी पुलिसकर्मियों को नंबर मिलेंगे।

फिसड्डी थानेदारों पर गाज

आगामी पांच मार्च से लागू होने वाले नए ग्रेडिंग सिस्टम से कम नंबर पाने वाले थानेदारों पर गाज गिरेगी। जिले में तैनात पुलिस अधिकारी तय करेंगे कि फिसड्डी थानेदार को चार्ज पर रखा जाए या नहीं। वहीं, ग्रेडिंग में अव्वल रहने वाले थानेदार की अच्छे थानों में तैनाती की जाएगी।

शासन को जाएगी रिपोर्ट

एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि आगामी पांच मार्च से ग्रेडिंग सिस्टम लागू हो जाएगा। ग्रेडिंग सिस्टम लागू होने से क्राइम का ग्राफ गिरेगा। उन्होंने कहा कि ग्रेडिंग की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। इसके आधार पर ही थानेदारों व पुलिस कर्मियों के प्रमोशन भी होगें।

ग्रेडिंग सिस्टम लागू होने से क्राइम का ग्राफ गिरेगा। ग्रेडिंग में अच्छे नंबर लेने के लिए पुलिस कर्मी अच्छा कार्य करेंगे।

मंजिल सैनी, एसएसपी

यह हैं आंकड़े

31 - थाने

20 - इंस्पेक्टर

210 - सब इंस्पेक्टर

350 - हेड कांस्टेबल

1500 - कांस्टेबल

1 से 10 - मिलेंगे ग्रेडिंग में नंबर

5 मार्च - शुरू होगा ग्रेडिंग सिस्टम