फ्लैग: आज शात तक मिल जाएगा शहर का नया सांसद

हेडिंग-सब कुछ तैयार, बस फैसले का इंतजार

-सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू होगी नौबस्ता गल्ला मंडी में वोटों की काउंटिंग, सबसे पहले बैलेट वोट गिने जाएंगे

-कानपुर के 109 व अकबरपुर के 135 राउंड में गिने जाएंगे वोट, हर विधानसभा की 5-5 ईवीएम-वीवीपैट का होगा मिलान

kanpur@inext.co.in

KANPUR : आखिरकार वो घड़ी आ ही गई जिसका बड़ी बेसब्री से लोग इंतजार कर रहे थे. अगले 5 साल तक देश की संसद में आपकी आवाज कौन बनेगा, इसका फैसला आज हो जाएगा. शाम तक कानपुर को उसका नया सांसद मिल जाएगा. नौबस्ता गल्ला मंडी में टाइट सिक्योरिटी के बीच सुबह 8 बजे से वोटों की काउंटिंग शुरू होगी. कानपुर लोकसभा सीट के के लिए 8,39,940 वोट और अकबरपुर सीट के लिए 9,87,592 वोटों की गिनती की जाएगी. प्रत्येक विधानसभा के एक राउंड में 14-14 बूथ के वोट गिने जाएंगे. दोपहर 4 बजे तक क्लियर हो जाएगा कि दोनों सीटों पर सांसद कौन चुना जाएगा.

लॉटरी से चुनी जाएंगी वीवीपैट

उपजिला निर्वाचन अधिकारी केहरी सिंह के मुताबिक प्रत्येक विधानसभा की 5-5 ईवीएम और वीवीपैट पर्ची का मिलान किया जाएगा. ऑब्जर्वर, आरओ और पार्टियों के एजेंट की मौजूदगी में लॉटरी होगी. प्रत्येक विधानसभा के सभी बूथों का नंबर लिखकर पर्ची एक बॉक्स में डाली जाएगी. रेंडमली पर्ची निकाली जाएगी और उसी ईवीएम और वीवीपैट का मिलान किया जाएगा. मिलान की प्रक्रिया की पूरी होने के बाद ही विनिंग कैंडिडेट की आधिकारिक घोषणा की जाएगी.

--------------

प्रत्येक राउंड में 14 चक्र

प्रत्येक लोकसभा के लिए 5-5 विधानसभाएं हैं. हर विधानसभा की गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाई गई हैं. हर एक टेबल पर 3-3 कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी. कानपुर लोकसभा में कुल 109 राउंड और अकबरपुर लोकसभा में कुल 135 राउंड काउंटिंग होगी. कानपुर के बाद ही अकबरपुर का रिजल्ट आने की उम्मीद है. सबसे अधिक राउंड गोविंद नगर विधानसभा में 25 होंगे. जबकि अकबरपुर में बिठूर और महाराजपुर विधानसभा के वोटों की गिनती 30 राउंड में पूरी होगी.

-------------

मोबाइल ले जान पर बैन

डीएम विजय विश्वास पंत के मुताबिक मतगणना स्थल के अंदर कोई भी कर्मचारी मोबाइल नहीं रख सकेगा. सुरक्षा में लगे कर्मी भी मोबाइल नहीं रख सकेंगे. बिना पास के किसी भी व्यक्ति को एंट्री नहीं मिलेगी. सुबह 7 बजे तक सभी कर्मचारी को गल्ला मंडी में रिपोर्ट करना है.

--------------

आज नहीं मिलेगी शराब

शहर में काउंटिंग को देखते हुए थर्सडे को पूरे दिन शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इसके लिए आबकारी विभाग को निर्देश जारी किए जा चुके हैं. नियमों को तोड़ने वाले को लाइसेंस निरस्त किया जाएगा.

---------------

शहर की सीमाएं सील

वेडनसडे देर रात से शहर की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. होटल और रेस्टोरेंट में बुकिंग भी बंद कर दी गई है. बड़े गु्रप में शहर के अंदर कोई एंट्री नहीं ले सकेगा.

---------------

45 दिन ईवीएम सुरक्षित

वोटों की काउंटिंग के बाद ईवीएम और वीवीपैट को 45 दिन तक सुरक्षित रखा जाएगा. इसमें पड़े वोटों को ईवीएम से डिलीट नहीं किया जाएगा. सरसैया घाट स्थित निर्वाचन के स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम को सील कर रखा जाएगा.

---------------

पहले गिने जाएंगे पाेस्टल बैलेट

दोनों ही लोकसभाओं में 25,000 सर्विस वोटर्स थे. लेकिन सिर्फ 7,997 सर्विस वोटर ने वोट किया. इनकी गिनती सबसे पहले की जाएगी. इसके लिए अलग से कर्मचारी लगाए गए हैं.

-------------

नहीं निकाल सकेंगे विजय जुलूस

चुनाव आयोग के सख्त निर्देशों के मुताबिक कोई भी विनिंग कैंडिडेट विजय जुलूस नहीं निकाल सकेगा. जीत के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जीतने वाले प्रत्याशी को घर तक छोड़ कर आएगी.

-------------

इतने चक्र में पूरी होगी गिनती

कानपुर लोकसभा

विधानसभा बूथ राउंड

गोविंद नगर 349 25

सीसामऊ 265 19

आर्यनगर 266 19

किदवई नगर 338 24

कैंट 314 22

--------------

अकबरपुर लोकसभा

विधानसभा बूथ राउंड

बिठूर 415 30

कल्याणपुर 327 23

महाराजपुर 427 30

घाटमपुर 347 25

रनियां 374 27

------------

मिश्रिख लोकसभा

विधानसभा बूथ राउंड

बिल्हौर 442 32

-----------------

इतने वोटों को गिना जाएगा

कानपुर लोकसभा

विधानसभा इतने वोटों की काउंटिंग

गोविंदनगर 1,86,347

सीसामऊ 1,45,424

आर्य नगर 1,39,868

किदवईनगर 1,97,018

कैंट 1,71,390

-----------

अकबरपुर लोकसभा

विधानसभा इतने वोटों की काउंटिंग

रनिया 1,84,593

बिठूर 2,23,652

कल्याणपुर 1,72,456

महाराजपुर 2,31,400

घाटमपुर 1,75,491

-----------------