जयपुर (आईएएनएस)। बॉलीवुड सितारों विक्की कौशल और कटरीना कैफ के बीच गुरुवार को होने वाली शादी से पहले, सभी की निगाहें प्राचीन स्थल द सिक्स सेंस होटल पर टिकी हैं, जिसे बड़वारा किले के नाम से भी जाना जाता है। इस किले को विक्की-कैट ने अपनी शादी के लिए चुना है। यह वेन्यू सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बड़वारा कस्बे में स्थित है। यह किला, जिसे अब एक विरासत होटल में बदल दिया गया है, पुरातनता और आधुनिकता का संगम है।

1451 में बना था बड़वारा किला
इस किले का इतिहास काफी दिलचस्प है। बड़वारा किला 1451 के आसपास स्थापित किया गया था और चौहान वंश के शासक भीम सिंह द्वारा बनावाया गया था। इस किले की परिधि लगभग 10 बीघा तक फैली हुई है जिसमें हनुमान बुर्ज, भीमा बुर्ज, नल बुर्ज, पीर बुर्ज और शिकार बुर्ज नामक पांच मीनारें हैं। इस किले की आश्चर्यजनक बात यह थी कि यहां पानी का कोई संसाधन नहीं था। हालांकि इसे होटल में तब्दील कर बोरिंग कराकर पानी की व्यवस्था की गई है। इससे पहले पानी को जगह-जगह कुंआ खोकदक इकट्ठा किया जाता था।

किले को बदल दिया होटल में
इस किले के अंदर तीन द्वार थे। लेकिन एक होटल में तब्दील होने के बाद, केवल दो गेट बनाए गए हैं। एक ही होटल में पांच सुइट बनाए गए हैं। जिनमें से दो का उपयोग शादी समारोह के दौरान किया जाएगा। होटल के अंदर दो बड़े मैदान स्थित हैं जिनमें से खुले भोजन और स्वागत जुलूस की व्यवस्था की जा सकती है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk