सख्त फैसले लेने वाले जज जगदीश सिंह खेहर बने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया,6 फैसलों को लेकर रहे चर्चा में...

कौन सच्चा सिख है :

जब यह पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के जज थे। उस समय वहां पर 'कौन सच्चा सिख है?' मामले को लेकर दायर एक याचिका पर सुनवाई हुई थी। इस पर उनका कहना था कि धर्म की अवधारणा वैसी ही होनी चाहिए जिस बुनियाद पर धर्म है, न कि वैसी जैसा हम चाहते हैं कि धर्म हो।

सख्त फैसले लेने वाले जज जगदीश सिंह खेहर बने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया,6 फैसलों को लेकर रहे चर्चा में...

सुब्रत रॉय को जेल:

देश के चर्चित मामलों में सहारा का मामला भी एक है। उन्होंने सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को जेल भेजने का अहम फैसला लिया। इसके साथ ही उन्होंने सुब्रत की दो कंपनियों में लोगों की ओर से निवेश किए गए धन को लौटाने का फैसला भी सुनाया था।

सख्त फैसले लेने वाले जज जगदीश सिंह खेहर बने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया,6 फैसलों को लेकर रहे चर्चा में...

2-जी स्पेक्ट्रम केस:

इनके कार्यकाल के मामलों में मिसाल के तौर पर 2-जी स्पेक्ट्रम का मामला भी गिना जाता है। जिसमें सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष ‘प्रेसिडेंशियल रेफ़रेंस’ की एक याचिका दायर की थी। यह मामला भी काफी चर्चा में रहा।

सख्त फैसले लेने वाले जज जगदीश सिंह खेहर बने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया,6 फैसलों को लेकर रहे चर्चा में...

समान काम समान वेतन:

इन्होंने ‘समान काम के लिए समान वेतन’ के मामले में दिहाड़ी कामगारों, अस्थायी कर्मियों एवं अनुबंध पर काम करने वाले कर्मियों को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया। इनका कहना था कि ये लोग भी नियमित कर्मियों जैसी ही ड्यूटी करते हैं। यह मामला भी काफी चर्चा में रहा।

सख्त फैसले लेने वाले जज जगदीश सिंह खेहर बने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया,6 फैसलों को लेकर रहे चर्चा में...

राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति:

जगदीश सिंह ने सरकार की राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (NJAC) कानून को खारिज कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में इनका कहना था कि  NJAC बनाने वाले कानून से संविधान के मूल ढांचे का उल्लंघन होता है।

सख्त फैसले लेने वाले जज जगदीश सिंह खेहर बने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया,6 फैसलों को लेकर रहे चर्चा में...

केंद्र के फैसले को दरकिनार:

बीते साल जगदीश सिंह ने अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने के फैसले को दरकिनार किया था। वहां के राज्यपाल के विधानसभा को जनवरी से दिसंबर तक रद्द करने के फैसले को अमान्य करार दिया था। इसके अलावा मुख्यमंत्री नबाम तुकी की सरकार को दोबारा बहाल करने का भी आदेश दिया था। इस शख्स ने कबाड़ से खुद के लिए बनाया लोहे का हाथ, कहते हैं 'आयरन मैन'

सख्त फैसले लेने वाले जज जगदीश सिंह खेहर बने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया,6 फैसलों को लेकर रहे चर्चा में...

जस्टिस खेहर की नियुक्ति:

28 अगस्त 1952 को जन्में जस्टिस जगदीश खेहर ने पंजाब यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल की। 1979 में इसी यूनिवर्सिटी से उन्होंने एलएलएम कर गोल्ड मेडल हासिल किया। 1999 में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के बेंच में जस्टिस खेहर की नियुक्ति हुई। चाहिए कामकाजी और खूबसूरत पत्नी, तो सतीश्वर महादेव के दरबार में लगाओ अर्जी

सख्त फैसले लेने वाले जज जगदीश सिंह खेहर बने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया,6 फैसलों को लेकर रहे चर्चा में...

सुप्रीम कोर्ट के जज बने:

2008 और 2009 में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के दो बार एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाए गए। इसके अलावा वह उत्तराखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस और कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस भी रहे। साल 2011 में खेहर सुप्रीम कोर्ट के जज बने थ्ो। बनारस के इसी घाट की सीढ़ियों पर ही संत कबीर को मिला था 'गुरु मंत्र'

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk