PATNA

: कोतवाली थाने में गुरुवार की सुबह पहली मंजिल में लगी आग से कई दस्तावेज जलकर राख हो गए। टॉपर घोटाला और बिहार बोर्ड से जुड़े साक्ष्य भी नष्ट होने की बात सामने आई है। पूरे मामले की जांच का जिम्मा कोतवाली एएसपी लॉ एंड ऑर्डर स्वर्ण प्रभात को सौंपा गया था। मंगलवार को एएसपी ने जांच प्रक्रिया पूरी कर ली। एएसपी ने बताया विद्युत विभाग के एक्सपर्ट को भी बुलाया गया था और फायर विभाग से भी जानकारी जुटाई गई थी। जांच में स्पष्ट हो गया कि आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी थी। पहली मंजिल पर रखी सभी फाइल, जब्त सामान से लेकर अन्य कागजात का ब्योरा भी मांगा गया। इसके बाद पता चला कि बिहार बोर्ड घोटाला से जुड़े सभी साक्ष्य सुरक्षित हैं। बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट से जुड़ी कुछ कॉपी जल गई थीं। वह कॉपी टेंडर या अन्य मामलों से जुड़े केस के हैं। यह मामला 2016 का है। जब्त सामान का मिलान किया गया, इसमें चार केस में जब्त महुआ जलने की बात सामने आई है। जबकि एक अन्य मामले में जब्त कुछ डुप्लीकेट सामान के रैपर जले हैं।