-डीएम की अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेटों का पूरा हुआ प्रशिक्षण

PRAYAGRAJ: लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए एमएनएनआईटी के सेमिनार हॉल में शुक्रवार को सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को ट्रेनिंग दी गई. प्रशिक्षण प्रोग्राम की अध्यक्षता डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने की. डीएम ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को बताया कि चुनाव की शुरुआत के 2 से 3 घण्टे विशेष सर्तकता के होते हैं. इस दौर में इंस्ट्रूमेंट्स चेक करना जरूरी होता है. इससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर उसे समय रहते बदला जा सकेगा. उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को क्षेत्र में भ्रमण करने के साथ ही सूचना तंत्र को मजबूत करने पर बल दिया. प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट को ईवीएम के साथ ही वीवीपैट के सुरक्षा मानकों आदि की भी जानकारी दी गई.

बार एसोसिएशन में भी चला प्रशिक्षण

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में दो सत्रों में आयोजित सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ईवीएम और वीवीपैट के सुरक्षा मानकों की जानकारी दी गई. स्वीप के सहायक प्रभारी अधिकारी डा निरंजन सिंह ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यू कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित ईवीएम और वीवीपैट के प्रेजेंटेशन कार्यक्रम में अधिवक्ताओं द्वारा मशीनों की सुरक्षा को लेकर पूछे गए सवालों के भी जवाब दिए. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में डिमॉन्ट्रेशन के दौरान बार के अध्यक्ष राकेश पांडे, महासचिव जितेंद्र बहादुर सिंह ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ मिश्र, संयुक्त सचिव प्रशासन प्रियदर्शी त्रिपाठी, संयुक्त सचिव सर्वेश दुबे के अलावा पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशि शेखर तिवारी, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य ओम आनंद, कैलाश पांडे, राहुल श्रीवास्तव, स्टैंडिंग काउंसिल विक्रम सिसोदिया, सुधीर मालवीय और अरुण कुमार आदि उपस्थित थे.