नई दिल्ली (एएनआई)। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के बाद चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया, जो असम में दूसरे दौर के मतदान के बाद पत्थरकंडी निर्वाचन क्षेत्र में एक भाजपा उम्मीदवार की कार में ईवीएम दिखाते हुए दिखाई दिए। ईसी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि पीठासीन अधिकारी को परिवहन प्रोटोकॉल के उल्लंघन के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद पीओ और तीन अन्य अधिकारियों को निलंबित किया गया। जांच में ईवीएम में बीयू, सीयू और वीवीपीएटी शामिल थे, जो बिना किसी नुकसान के अपनी मुहर के साथ बरकरार पाए गए हैं। इन सभी आइटम को स्टॉन्ग रूम में जमा करा दिया गया।

ईवीएम मिलने के मामले में चुनाव आयोग ने जांच शुरू की

अधिकारी ने कहा कि बेशक ईवीएम की सील बरकरार पाई गई है लेकिन आयोग ने एहतियात के तौर पर LAC 1 रतबाड़ी (SC) के इंदिरा एमवी स्कूल, संख्या 149 पर दोबारा मतदान कराने का फैसला किया गया है। आयोग ने घटना पर विशेष पर्यवेक्षक से रिपोर्ट भी मांगी है। वहीं असम में भाजपा उम्मीदवार की कार में ईवीएम मिलने के मामले में चुनाव आयोग ने जांच शुरू की। चुनाव आयोग ने कहा कि अब तक जो बात सामने आई है उसके मुताबिक असम में पोलिंग पार्टी की गाड़ी खराब हो गई थी। पार्टी ने वाहन से उतरकर सेक्टर अधिकारी अजॉय सूत्रधर को उनके मोबाइल पर फोन किया और उन्हें सूचित किया।

पोलिंग पार्टी ने स्वयं वाहन की व्यवस्था करने का निर्णय लिया

जब सेक्टर अधिकारी एक वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था कर रहे थे, तब पोलिंग पार्टी ने स्वयं वाहन की व्यवस्था करने का निर्णय लिया। इसके बाद पीठासीन अधिकारी ने भाजपा विधायक की गाड़ी में लिफ्ट लेने की बात कही है। लगभग 9.20 बजे, पोलिंग पार्टी ने एक पासिंग वेहिकल की सवारी की और अपने ईवीएम और अन्य चीजों के साथ वाहन के स्वामित्व की जांच किए बिना उसमें सवार हो गए। ऐसे में जैसे ही वे करीमगंज के कनाईसिल पहुंचे, लगभग 10.00 बजे उन्हें यातायात में धीमा होना पड़ा। जैसे ही वे धीमे हुए, वे लगभग 50 लोगों की भीड़ से घिर गए, जिन्होंने उन पर पथराव शुरू कर दिया।

कृष्णेंदु पॉल की पत्नी मधुमिता पॉल के नाम पर पंजीकृत था वाहन

पोलिंग पार्टी के सदस्यों को स्थानीय लोगों ने गाड़ी से निकाल दिया और भीड़ हिंसात्मक भी होने लगी थी। इस दाैरान जब उन्होंने भीड़ के नेता से पूछा तो पता चला कि यह कृष्णेंदु पॉल का वाहन है, जो एक पड़ोसी निर्वाचन क्षेत्र (पथारकंडी एलएसी -2) का चुनाव लड़ने वाला उम्मीदवार है। वाहन के पूर्व मालिक का पता किया गया तो मालुम हुआ कि वाहन चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की पत्नी मधुमिता पॉल के नाम पर पंजीकृत था।

National News inextlive from India News Desk