मैंने हर साल वोट किया

राजापुल पुल पर वोट देने आए वीर बहादुर यादव ने कहा कि मैंने हर साल वोट किया है। पर, अबकी जब देने आए, तो मेरे नाम की पर्ची ही नहीं मिली। मुझे वोट नहीं देने दिया गया। पटना वीमेंस कॉलेज पर वोटर्स का कहना था कि हमलोग पहले ही आ गया था, यहां आकर केंद्र का गेट खुलवाया। सेंट माइकल हाई स्कूल पर वोटर्स आराम से अपना मताधिकार का प्रयोग करते दिखे। सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। गाडिय़ां न के बराबर चल रही थीं। लोग बाइक या कार से रिक्शा देने जा रहे थे।

अलग तरह का अनुभव है

फस्र्ट टाइम वोट दे रहे युवा पूरे जोश में थे। पुनाईचक की रहने वाली स्टेफी ने पहली बार वोट देने के बाद अपनी फोटो फेसबुक पर अपलोड की। उसका कहना था कि हमारे लिए अलग तरह का अनुभव है। महिलाएं भी सुबह-सुबह घर की शुरुआती काम निबटा कर सुबह से ही मतदान करने के लिए लाइन में लग गई। मतदान केन्द्रों पर महिला वोटर्स का कहना था कि जो हमारे लिए काम करेगा, उसे ही वोट डालेंगे।