कार्यक्रम में नहीं दी बोलने की इजाजत  
दो दिवसीय भारत दौरे पर आये अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ओबामा ने एक पत्रकार को बोलने की इजाजत नहीं दी। बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में ओबामा फाउंडेशन की तरफ से करीब 300 युवा नेताओं के लिए टाउन हॉल का आयोजन किया गया था। जिसमें युवा नेताओं के साथ कई पत्रकार भी मौजूद थे।

कई सवाल किये गए

इस कार्यक्रम में युवा नेताओं ने ओबामा से कई प्रकार के सवाल किये, जिसके जवाब भी उन्होंने दिए। इसी दौरान कार्यक्रम में एक न्यूज चैनल की पत्रकार भी मौजूद थीं, वहीं उन्होंने ओबामा से कुछ सवाल करने की इजाजत मांगी. लेकिन ओबामा ने सीधे तौर पर उन्हें मना कर दिया।

पहचान बताने के बावजूद पत्रकार को इंकार

ओबामा के मना करने के बाद टीवी पत्रकार ने जब उन्हें अपनी पहचान बताई तब ओबामा ने सीधे तौर पर उन्हें कह दिया कि वे यहां युवाओं की बातें सुन रहे हैं और इस वक़्त वे उनके ही सवालों के जवाब देंगे। बता दें कि इस बात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।

ये है वायरल होने वाला वीडियो

 

National News inextlive from India News Desk