सिर में लगी गहरी चोट

सूत्रों के मुताबिक, जसवंत सिंह गुरूवार रात अपने घर में टहल रहे थे, किंतु अचानक उनका पैर फिसल गया और वह जमीन पर गिर गये. जिसकी वजह से उनके सिर पर गहरी चोट आयी है. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें धौलकुआं के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हालांकि कल रात को उनकी सर्जरी की गई थी और अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. डॉक्टरों के मुताबिक जसवंत सिंह की उम्र 76 साल की है और इस उम्र में जल्दी रिकवरी करना थोड़ा मुश्किल है.

बीजेपी के रहे हैं कद्दावर नेता

जसवंत सिंह केंद्र सरकार में वित्त मंत्री, विदेश मंत्री और योजना आयोग के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. बीजेपी 2004 में चुनाव हारकर जब सत्ता से बाहर हुई तो वह राज्यसभा में विपक्ष के नेता बनाये गये थे. इस लोकसभा चुनाव के दौरान जसवंत सिंह को वाड़मेर से टिकट नहीं मिला तो उन्होंने पार्टी से बगावत कर वाड़मेर से निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जिसमें उनको हार का सामना करना पड़ा था.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk