- राज्य सरकार पर खंडूड़ी ने साधा निशाना

- कहा लोकायुक्त को दरकिनार करना सरकार की बड़ी भूल

HALDWANI: मुझे तो पहले भी पार्टी ने कान पकड़कर सीएम की कुर्सी पर बैठाया था और मैं बैठ गया, आगे पार्टी जो भी करेगी प्रदेश के हित में ठीक ही होगा। बातों-बातों में शायद खंडूड़ी फिर सीएम बनने की अपनी इच्छा को उजागर कर बैठे। ये बयान रामपुर रोड के एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने दिया। इस दिनों सोशल मीडिया पर खंडूड़ी को राज्यपाल बनाए जाने की चर्चा भी आम है, ऐसे में खंडूडी के इस बयान के कई मायने हैं।

राज्य सरकार पर भी बरसे खंडूड़ी

रामपुर रोड के एक होटल में शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के दौरान खंडूड़ी ने राज्य सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त बिल को दरकिनार करना कांग्रेस सरकार की सबसे बड़ी भूल है। जबकि इस बिल को राष्ट्रपति ने स्वीकृति दे दी थी, इसकी मुझे बहुत पीड़ा है। उन्होंने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि राज्य में शासन-प्रशासन जैसी कोई चीज नहीं रह गई है। पैसे लेकर कर्मचारियों के ट्रांसफर किए जा रहे हैं और ठेकेदारी प्रथा चरम पर है। उन्होंन कहा कि सीएम हरीश रावत को भगवान सद्बुद्धि दे, ताकि वे गलत काम न करें। उनके साथ राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मदन कौशिक, कोर कमेटी सदस्य डा। धन सिंह रावत थे।