- पूर्व सीएम हरीश रावत ने केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना

- कांग्रेसी कार्यकताओं से सरकार के खिलाफ एकजुट होने का किया आह्वान

KOTDWAR: पूर्व सीएम हरीश रावत ने केद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार जनभावनाओं के विपरीत कार्य कर रही हैं। महंगाई और बेरोजगारी से आम लोग परेशान हैं। उनके कार्यकाल में पहाड़ी क्षेत्रों के लिए बनाई गई अधिकांश योजनाएं भाजपा सरकार ने बंद कर दी हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सरकार के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया।

रोजगार को भटक रहे युवा

मंगलवार को धुमाकोट में आयोजित जनसभा को संबोधित करते पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि पिछले तीन साल से महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। रोजगार की तलाश में युवा भटक रहे हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में अनेक योजनाओं की शुरुआत की थी, जिससे प्रत्येक वर्ग के परिवार को लाभ मिल सकें, लेकिन वर्तमान सरकार ने द्वेष की भावना से काम करते हुए सभी योजनाओं को बंद करवा दिया है। पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि सरकार गैस, राशन व अन्य जरूरी सामानों के दाम बढ़ रही है और शराब के दामों को घटा रही है। ऐसे स्थिति में सरकार सामाजिक बुराईयों को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। कहा कि कांग्रेस ने बेरोजगारों, किसानों के विकास के लिए चालीस हजार करोड़ का बजट पेश किया था। कहा कि यदि समय रहते लोगों ने सही निर्णय नहीं लिया तो भाजपा प्रदेश को बर्बाद कर देगी। इस मौके पर भारत विदेश व्यापार के पूर्व सचिव महेश चंद्रा, राजेन्द्र भंडारी, ज्योति रौतेला, दीनबंधु बलोदी, चंद्र मोहन खर्कवाल, दीपक भंडारी, रंजना रावत आदि मौजूद रहे।