- परिवार के साथ हरिद्वार पहुंचे पूर्व सीएम एनडी तिवारी

- कांग्रेसियों को संदेश एक दूसरे की टांग न खींचें

HARIDWAR: सैटरडे को हरिद्वार पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एनडी तिवारी सूबे की सियासत और राष्ट्रपति शासन को लेकर पूछे गए सवालों से बचते दिखे, हालांकि उन्होंने बागी विधायकों को एकजुट रहने की नसीहत जरूर दी। एनडी तिवारी अपनी पत्नी उज्जवला व बेटे रोहित शेखर के साथ हरिद्वार पहुंचे थे।

सियासत पर नहीं बोले एनडी

ज्वालाहर लाल नेहरू यूथ हॉस्टल में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने विधायकों को नसीहत दी कि प्रदेश का विकास तभी होगा जब पार्टी के विधायक एवं निर्वतमान मुख्यमंत्री हरीश रावत मिलकर काम करेंगे। कहा कि सभी को एक-दूसरे की टांग खींचने के बजाय एकजुट होकर विकास योजनाओं में भागीदारी करनी चाहिए। सूबे के सियासी हाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मामला अभी कोर्ट में है, इसलिए इसपर कोई टिप्पणी करना ठीक नहीं है। बागी विधायकों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अभी तो वह कांग्रेस के ही विधायक है, सभी उनको कांग्रेसी विधायकों के रूप में ही जानते हैं। अभी उनकी सदस्यता पर कोई फैसला नहीं आया है। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाई। संडे व मंडे को भी एनडी तिवारी परिवार के साथ हरिद्वार में ही रुके हैं।