युवा सांसद होने पर हूआ रेप

कनाडा की उप-प्रधानमंत्री शीला कॉप्स ने कहा कि युवावस्था में उनके साथ दो सांसदों ने रेप किया था. पूर्व नेता ने केनेडियन अखबार द हिल टाइम्स में लिखे आर्टिकल में बताया, "जब मैं पहली बार 28 साल की उम्र में सांसद बनी थी, तब पार्टी के एक सांसद ने मेरा रेप किया था.". उन्होंने बताया कि वह महिलाओं पर हो रही हिंसा के विषय पर रिसर्च करने टूर पर गई थीं जहां पर होटल के कमरे में सांसद ने रेप किया. गौरतलब है कि पूर्व नेता ने रेप का विरोध करने की कोशिश की लेकिन सांसद ने जबरदस्ती उनके साथ रेप किया. लेकिन उन्होंने इस बारे में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नही करवाई.

30 साल बाद फिर रेप किया

पूर्व नेता ने कहा कि इसके बाद सासंद ने एक बार फिर से उनके साथ रेप किया. यह घटना लगभग 30 साल बाद घटी. इस बार वह पुलिस के पास रिपोर्ट लिखाने गईं. लेकिन पुलिस ने रेपिस्ट को चेतावनी देकर रिहा कर दिया. गौरतलब है कि शीला कॉप्स वर्ष 1993 से लेकर 1997 तक पीएम जीन क्रिस्टिन के प्रशासन में उप-प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी निभा चुकी हैं.

कनाडा में यौन हिंसा पर बहस

कनाडा में यौन हिंसा पर सार्वजनिक बहस शुरू हो चुकी है्. उप-प्रधानमंत्री के खुलासे के बाद दोनों आरोपी सांसदों को पार्टी से निकाल दिया गया है. इसके साथ ही पब्लिक ब्रॉडकास्टर सीबीसी ने रेडियो होस्ट जियान घोमेशी को यौन हिंसा के आरोप में नौकरी से बेदखल कर दिया है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk