-फोन कर बुलाया और घर से दो सौ गज की दूरी पर मार दी गोली

PATNA/BEGUSARAI: बेगूसराय शहर में एक बार फिर अपराधियों ने दिनदहाड़े बखरी के पूर्व उपप्रमुख की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना दोपहर करीब ख् बजे पावरहाउस के पास एसबीएसएस कॉलेज के सामने एनएच पर घटी। अपराधियों ने बखरी रामपुर निवासी सुरेश प्रसाद राय के पुत्र रिपुंजय राय उफऱ् टूना राय को गोली मार कर हत्या कर दी। टूना राय बेगूसराय शहर के हर्रख में किराए पर रह रहे थे। घटना के बारे में बताया जाता है कि कॉलेज गेट के पास एक व्यक्ति हेलमेट पहने बाइक से टूना राय का इंतजार कर रहा था। किसी ने टूना राय को फ़ोन कर कहीं बुलाया। टूना राय बिना किसी को बताए स्कूटी से निकल पड़े। घर से महज ख्00 गज की दूरी पर हेलमेट पहने व्यक्तिने टूना राय की पेट में गोली मार दी। अस्पताल ले जाने के क्रम में टूना राय की मौत हो गई। रिपुंजय राय बखरी प्रखंड के पूर्व उपप्रमुख थे और वर्तमान में ठीकेदारी करते थे। सूचना पर सदर डीएसपी राजेश कुमार, नगर थाना प्रभारी अली साबिर अस्पताल पहुंचे।

जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

परिजनों ने बताया कि पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने साजिश के तहत यह अंजाम दिया है। बखरी में पूर्व से ठाकुरवाड़ी की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। रिपुंजय जमीन हड़पने वाले का विरोध कर रहे थे। इसे लेकर इनपर कई मुक़दमा लाद दिया गया लेकिन जब मुक़दमा से बरी होने का समय आया तो हत्या करा दी गई। आक्रोशित परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को घर ले जाने लगे। पुलिस ने उसे हॉस्पिटल गेट पर रोक दिया इसके बाद परिजन शव को थाना रोड पर रख सड़क जाम कर दिया। बाद में एसपी रंजीत मिश्रा घटनास्थल पहुंच मामले की जांच की और परिजनों को कार्रवाई का दिलासा दिलाया तब परिजन शांत हुए और पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।

चाहे कितना बड़ा भी पुलिस अधिकारी हो अगर वह दोषी है तो बख्शा नहीं जाएगा। हर प्रकार से घटना की जांच की जाएगी।

-रंजीत मिश्रा, एसपी, बेगूसराय