'मधु कुंज' को सील करने पहुंची पुलिस
गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे जिला प्रशासन, पटना की टीम उनके निवास 'मधु कुंज' को सील करने पहुंची थी। हालांकि जैसी आशंका थी, वैसा कुछ नहीं हुआ। फिर भी जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई थी और भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती थी।

दिया सहयोग का भरोसा
अपर समाहत्र्ता सुरेश कुमार शर्मा के साथ जिला प्रशासन की टीम जैसे ही एक्स डीजीपी के निवास पर पहुंची, एक्स डीजीपी ने उन्हें पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया। अपर समाहत्र्ता ने बताया कि श्री मिश्रा ने अपनी ओर से पूरा सहयोग दिया। हमलोगों के आने के बाद करीब दो घंटे तक तो वो अपने निवास में रहे। पर, इसके बाद वे 'मधु कुंजÓ के नॉर्थ साइड में स्थित 'बिसाका रेसिडेंसी' अपार्टमेंट में चले गए। मिली जानकारी के अनुसार श्री मिश्रा ने अपने मकान की जब्ती की आशंका को देखते हुए बिसाका रेसिडेंसी में फ्लैट ले रखा था।

एक मोबाइल टावर भी है
एक्स डीजीपी के आवास में सात रेंटर रह रहे थे। इसके अलावा जी प्लस थ्री की इस बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर एक निजी मोबाइल कंपनी का टावर भी है। जिला प्रशासन ने सभी रेंटर्स को भी मकान खाली करने का निर्देश दे दिया है। अपर समाहत्र्ता ने बताया कि कई रेंटर्स ने तो मकान खाली भी कर दिया है। इसके अलावा कुछ लोगों के सामान को एक कमरे में रखकर बाकी फ्लैट को सील कर दिया जाएगा।

देर रात तक तैयार हुई लिस्ट
'मधु कुंज' से जब्त हुए सामान की लिस्ट देर रात तक तैयार होती रही। इस मकान को सरकार किस तरह यूज करेगी, इसका नोटिस फिलहाल जिला प्रशासन को नहीं मिला है। इस बारे में अपर समाहत्र्ता ने बताया कि गुरुवार को 'मधु कुंज' को सील करके सरकार को सौंप देना है। इसके बाद सरकार जो चाहे, उसके अनुसार जिला प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगी। इधर मोबाइल टावर वाले ऑपरेटर को भी नोटिस दी जाएगी।

मेनटेनेंस करवाना बंद कर दिया था
एक्स डीजीपी पर जब वर्ष 2008 में आय से अधिक संपत्ति का मामला आया, तब उन्हें इस बात की आशंका थी कि उनका मकान सरकार जब्त कर सकती है। इसके बाद से ही एक्स डीजीपी ने अपने निजी आवास 'मधु कुंज' का मेनटेनेंस करवाना बंद कर दिया था। कई कमरे में विंडो ग्लास के बदले पेपर चिपकाया हुआ था। इसके अलावा ग्राउंड फ्लोर के ग्रिल भी जंग खा चुके हैं। इसके बाद ही उन्होंने इस मकान को रेंट पर भी लगा दिया। हालांकि खुद भी इसके एक फ्लैट में रहते थे।

पड़ोसियों में भी दिखा खौफ
रूपसपुर स्थित वेद नगर कॉलोनी में आज सुबह के दस बजे से ही पुलिस की चहलकदमी बढ़ी हुई थी। रिहायशी लोगों की इस कॉलोनी में यूं तो पुलिस का आना-जाना सामान्य बात है। लेकिन आज पुलिस वालों की गश्ती लोगों को खौफजदा कर रही थी। आने-जाने वाले लोग श्री मिश्रा की संपत्ति जब्ती पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे थे।