नई दिल्ली (एजेंसी)पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने आज गुरुवार को शाम 5 बजकर 5 मिनट दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली, वो 93 साल के थे। लंबे समय से बीमार चल रहे वाजपेयी को सांस लेने में तकलीफ के साथ साथ यूरीन और किडनी में संक्रमण होने के कारण 11 जून को एम्स में भर्ती किया गया था। एम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार सुबह वाजपेयी को सांस लेने में तकलीफ हुई थी। इसके बाद उन्हें जरूरी दवाइयां दी गई थीं और लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया। भाजपा के संस्थापकों में शामिल वाजपेयी 3 बार देश के प्रधानमंत्री रहे। वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री रहे, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया। उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

शुक्रवार शाम 4 बजे होगा अटल जी का अंतिम संस्कार
एम्स से उनका पार्थिव शरीर दिल्ली स्थित उनके निवास पर लाया गया। शाम से अटल जी को श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों का तांता लगा हुआ है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के मुताबिक शुक्रवार सुबह 9 बजे अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर को भाजपा मुख्यालय में लाया जाएगा। दोपहर 1 बजे उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी और शाम 4 बजे स्मृति स्थल पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। केंद्र सरकार ने सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया है और इस दौरान सभी कार्यालयों में राष्ट्रध्वज आधा झंडा झुका रहेगा।

 

 

तमाम राज्यों ने राजकीय शोक के साथ ही शुक्रवार अवकाश की घोषणा की
पूर्व पीएम अटल जी के निधन पर यूपी , उत्तराखंड, झारखंड और बिहार ने सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया। पंजाब सरकार ने भी तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। इस दौरान उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड, बिहार, तमिलनाडु, उत्तराखंड और पंजाब में कल यानि शुक्रवार को स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। बता दें कि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने निर्णय लिया है कि शुक्रवार को दिल्ली के बाजार बंद रहेंगे।

जब अटल जी का दिया गया बैट लेकर पाकिस्तान मैच खेलने चले गए थे सौरव गांगुली

जानिए कैसे मिसाइल मैन कलाम को अटलजी ने बनवाया राष्ट्रपति

National News inextlive from India News Desk