शहर में विभिन्न आयोजनों में किया गया याद

ALLAHABAD: देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 52वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा भाव के साथ याद किया गया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र श्रीवास्तव की अगुवाई में महासभा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कैंडिल मार्च निकालकर मेडिकल चौराहे पर स्थित शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। श्री श्रीवास्तव ने शास्त्री जी के कृतित्व को नमन करते हुए कहा कि देशहित में उनके जैसा कोई प्रधानमंत्री न हो पाया है और ना ही हो पाएगा। इस मौके पर सत्यम श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, शशांक श्रीवास्तव, जय श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कायस्थ समुदाय के लोग मौजूद रहे।

शास्त्री का कद छोटा था पर कीर्ति अनंत थी

शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आज दिनांक 11 जनवरी को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की 52वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस सिलसिले में एमजी मार्ग पर कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर शास्त्री जी की आदमकद प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ाकर लाल बहादुर शास्त्री अमर रहें के नारे लगाए गए। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश संगठक कांग्रेस सेवादल राजबहादुर गुप्ता ने किया। धन्यवाद ज्ञापन शंभूनाथ रावत वार्ड अध्यक्ष ने किया।