रायबरेली (आईएएनएस)। पूर्व कांग्रेस विधायक अखिलेश सिंह का मंगलवार सुबह संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआईएमएस) में निधन हो गया है। रायबरेली से पांच बार विधायक रहे अखिलेश सिंह पिछले कुछ सालों से कैंसर से जूझ रहे थे। अब उनकी बेटी अदिति सिंह रायबरेली के सदर सीट से कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करती हैं। अखिलेश सिंह रायबरेली में एक लोकप्रिय नेता थे और उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के बाद भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपनी सीट जीत ली थी।

रायबरेली विधायक अदिति सिंह पर हमला, जिला पंचायत सदस्य को किया अगवा

आपराधिक छवि के लिए भी मशहूर थे अखिलेश सिंह

हालांकि, अखिलेश सिंह रायबरेली में अपने आपराधिक छवि के लिए भी काफी मशहूर थे, उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज थे। अभी तक वह अपनी विधानसभा क्षेत्र में 'रॉबिनहुड' की तरह थे। सूत्रों का कहना है कि उनके पार्थिव शरीर को रायबरेली में उनके गांव लालूपुर ले जाया जाएगा और वहीं पर शाम में उनका अंतिम संस्कार होगा। बता दें कि हाल ही में रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले की सराहना की थी। उन्होंने भारत सरकार की तारीफ करते हुए कहा था कि यह फैसला ऐतिहासिक है और इसपर राजनीति नहीं करनी चाहिए। सिंह ने कहा, 'मैं इस फैसले (अनुच्छेद 370 खत्म करने का निर्णय) का समर्थन पूरी तरीके से समर्थन करती हूं। यह जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने में मदद करेगा। यह एक ऐतिहासिक फैसला है। इसपर राजनीति नहीं करनी चाहिए। एक विधायक के रूप में, मैं इस फैसले का स्वागत करती हूं।'

National News inextlive from India News Desk