पिथौरागढ़ (एएनआई)। कोरोना वायरस महामारी के चलते भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मजदूरी करने पर मजबूर हैं। राजेंद्र सिंह धामी जो इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट टीम की अगुआई कर चुके हैं। वह इस समय महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) योजना के तहत एक मजदूर के रूप में काम कर रहे हैं। धामी ने एएनआई को बताया, "एक टूर्नामेंट निर्धारित था, लेकिन COVID के कारण स्थगित हो गया। मैं सरकार से अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी देने का अनुरोध करता हूं।"

डीएम ने आर्थिक मदद का दिया आश्वासन
जिला मजिस्ट्रेट डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि अधिकारियों ने जिला खेल अधिकारी से कहा है कि वह जल्द से जल्द उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करें। जोगदंडे ने कहा, 'वर्तमान में, उनकी आर्थिक स्थिति खराब प्रतीत हो रही है। हमने जिला खेल अधिकारी से कहा है कि वह उन्हें तत्काल सहायता के रूप में पैसा प्रदान करें। उन्हें मुख्मंत्री स्वरोजगार योजना या अन्य योजनाओं के तहत लाभ दिया जाएगा ताकि वह आजीविका कमाने में सक्षम हों।" उत्तराखंड टीम के वर्तमान कप्तान, धामी पैरालिसिस के कारण 90 प्रतिशत दिव्यांग हो चुके हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk