- एसआईटी कर रही जांच, रिपोर्ट आने के बाद लिया जाएगा निर्णय

HARIDWAR: वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ। हरक सिंह रावत ने कहा कि वन आरक्षी भर्ती एग्जाम में गड़बड़ी वाले सेंटर्स का एग्जाम कैंसिल हो सकता है। एसआईटी से रिपोर्ट आने के बाद ऐसे सेंटर्स में दोबारा एग्जाम कराने या फिर गड़बड़ी का दायरा देखते हुए पूरा एग्जाम कैंसिल करने पर भी सरकार विचार कर सकती है।

युवाओं को रोजगार देना प्राथमिकता

वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ। हरक सिंह रावत भूपतवाला के निष्काम सेवा ट्रस्ट में चल रहे भाजपा मंडल अध्यक्षों की ट्रेनिंग में शामिल होने आए थे। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में वन मंत्री ने कहा कि वन आरक्षी भर्ती एग्जाम में पारदर्शिता की जिम्मेदारी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को दी गई थी। अनियमितता की जांच एसआईटी व पुलिस कर रही है। कहा कि अभी तक जांच में कुछ ही सेंटर्स में गड़बड़ी सामने आई है। इन सेंटर्स के एग्जाम कैंसिल करने को लेकर सरकार गंभीर है। जांच में गड़बड़ी व्यापक साबित होने पर पूरा एग्जाम कैंसिल करने पर विचार किया जाएगा। फिलहाल कुछ सेंटर्स की गड़बड़ी के आधार पर पूरा एग्जाम कैंसिल करने का औचित्य नहीं है। इस दौरान सरकार के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि 2020 को हम रोजगार वर्ष के रूप में मना रहे हैं। युवाओं को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता है।