- एलयू ने पीजी एंट्रेंस एग्जाम की डेट में किया बदलाव

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW:

एलयू ने पीजी एंट्रेंस एग्जाम की डेट में सोमवार को बदलाव किया है. नया एग्जाम शेड्यूल एलयू की आधिकारिक वेबसाइट http://www.lkouniv.ac.in और lupgtest19@gmail.com पर देख सकते हैं. एलयू के एग्जाम कोऑर्डिनेटर प्रो. अनिल मिश्रा ने बताया कि पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए तय किए गए शेड्यूल पर 27 अप्रैल तक ऑनलाइन आपत्तियां मांगी गई थीं. 11 आपत्तियां सामने आईं. इसके बाद एमए, एमएसएस, मैथ्स, एमए जर्नलिज्म एंड मासकॉम, मास्टर ऑफ विजुअल आर्ट, एलएलबी थ्री इयर और एलएलएम की प्रवेश परीक्षाओं की नई तारीखें घोषित की गई हैं.

नया शेड्यूल इस तरह से है

8 मई

पहली पाली- एमएससी बायो केमिस्ट्री, एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एमएससी फिजिक्स, एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएससी रेनेवबल एनर्जी.

दूसरी पाली- एमए सोशियोलॉजी, एएम वीमेन स्टडीज, एमए साइकोलॉजी, मास्टर इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, एमए डिफेंस स्टडीज, एमए, एमएससी फॉरेन साइंस,

9 मई

पहली पाली- एमएससी बॉटनी, एमएससी प्लांट साइंस, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमए जियोग्राफी

दूसरी पाली- एमए हिन्दी, एमएससी जियोलॉजी

10 मई

पहली पाली: एमए. एमएससी मैथमैटिक्स, एमए जर्नलिज्म एंड मासकॉम, मास्टर ऑफ विजुअल आर्ट, अप्लाइड आर्ट, पेंटिंग, स्कल्पचर

दूसरी पाली: एमएससी जियोलॉजी, एमएससी इनवायरमेंट साइंस, मास्टर इन सोशल वर्क, एमए पॉपुलेशन एजुकेशन एंड रूरल डेवेलपमेंट, एमए क्रिमिनोलॉजी एंड क्रिमिनल जस्टिस एडमिनिस्ट्रेशन.

11 मई

पहली पाली: एमकॉम, एप्लाइड इकोनॉमिक्स, एंथ्रोपोलॉजी, मास्टर पब्लिक हेल्थ, कम्प्युनिटी मेडिसिन, एमएससी फूड प्रॉसेसिंग एंड फूड टेक्नोलॉजी, एमए इंग्लिश

दूसरी पाली: एलएलबी थ्री इयर

13 मई

पहली पाली: एमकॉम

दूसरी पाली: एमए इकोनॉमिक्स, मास्टर पब्लिक हेल्थ, एमएससी एप्लाइड जियोलॉजी.

14 मई

पहली पाली: बीलिब, आईएससी, एमलिब आईएससी, एमए एजुकेशन, एमए एजुकेशन, एमआईएच, कम्पोजिट हिस्ट्री, वेस्टर्न हिस्ट्री, एमएससी केमिस्ट्री, फार्मासुटिकल केमिस्ट्री, एमए ह्यूमन कॉनसिक्यूसनस एंड योगिक साइंस

दूसरी पाली: एमए पॉलीटिकल साइंस, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी आदि

31 मई

पहली पाली: एलएलएम