- काशी विद्यापीठ में दूसरे दिन सेंटर्स को लेकर 50 से अधिक ने दर्ज कराया ऑब्जेक्शन

VARANASI

काशी विद्यापीठ के ग्रेजुएशन का एनुअल एग्जाम 20 फरवरी से शुरु हो रहा है। वहीं सेंटर्स को लेकर अभी भी घमासान जारी है। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर सेंटर्स की लिस्ट अपलोड होने के दूसरे दिन भी आपत्तियां आनी कम नहीं हुई। गुरुवार को भी चार दर्जन से अधिक लोगों ने ऑब्जेक्शन दर्ज कराया। जहां पहले दिन 14 कालेजेज व स्टूडेंट्स ने आपत्ति दर्ज कराई थी। वहीं दूसरे दिन यह संख्या बढ़ गयी। इसमें कुछ ने कालेज से दस किमी दूर सेंटर बनाने तो कुछ ने सेल्फ सेंटर की सुविधा न मिलने की शिकायत दर्ज कराई। इनमें विभिन्न कॉलेजेज की ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स भी शामिल हैं।

लगाना पड़ रहा चक्कर

ग्रेजुएशन के 2.13 लाख परीक्षार्थियों के लिए वाराणसी, चंदौली, भदोही, मीरजापुर व सोनभद्र में 157 केंद्र बनाए गए हैं। छात्राओं को स्वकेंद्र की सुविधा दी गई है। यूनिवर्सिटी प्रशासन का दावा है कि जिन महाविद्यालयों में छात्राओं कम थी। उन कालेजों की छात्राओं का केंद्र पांच किमी के दायरे में बनाया गया है। सभी केंद्र कालेज के पांच किमी के दायरे में बनाया गया है। वहीं केंद्रों आपत्ति दर्ज कराने के लिए संबद्ध कालेजों को 13 फरवरी तक का मौका दिया गया था। ऐसे में गुरुवार तक 50 से अधिक ने आपत्तियां दर्ज करा दी।