पांच साल के गैप के बाद कमबैक एक आइटम सॉन्ग से...

नहीं...नहीं... ऐसा नहीं हैं कि कमबैक के लिए यह सॉन्ग किया. यह गाना मुझ पर सूट कर रहा था बस इसलिए किया.

यह गाना आप पर सूट कर रहा था तो पहले आपने इसे साइन करने से इंकार क्योंक कर दिया था.


डर लग रहा था. एज को देखते हुए वैसे तो मुझे आइटम सॉन्ग नहीं ही करने चाहिए. लग रहा था कि पता नहीं मेरे फैन्स को पसंद आएगा या नहीं.

सुनने में आया था कि जब आपने आइटम नंबर करने से मना कर दिया था तो यह बात बिग बी को पसंद नहीं आई और उन्होंने खुद ही फोन घुमा दिया.

अमित जी का कॉल आया था कि इस सॉन्ग को अगर मैने नही किया तो इसे सूट ही नहीं किया जाएगा. और उनकी बात को मैं टाल नहीं सकती हूं. सो मैंने हां कह दी.

बार- बार आइटम नंबर मत बोलो न...बातों के दौरान अचानक रवीना बोल पड़ी....प्लीसज मेरे सॉन्ग को आईटम नंबर मत बोलिए...
फिर यह गाना किस कैटेगिरी में आता है?


यह एक प्रोमो सॉन्ग है.  गाना आइटम नंबर नहीं है, बस लगता है... यह एक प्रोमो सॉन्ग है जिसे ऑडियंस डिमांड पर बाद में मूवी में डाला गया.

आपको कैसे पता कि गाना फिल्म में बाद में एड किया गया?

फिल्म तो नहीं देखी मैंने लेकिन सुना है कि ऐसा किया गया है.

फिलहाल रवीना आगे न तो प्रोमो सॉन्ग करना चाहती हैं और न ही आईटम नंबर. लेकिन फिल्मों में काम करने की ख्वाहिश आज भी उनके दिल में हैं

मेरी एक फिल्मो संजय दत्तक के साथ शूट होने वाली है. इस फिल्म का नाम एलर्ट है.

फिल्म में कैसा रोल प्ले कर रही हैं इस पर उनका कहना था.

अब कॉलेज गोइंग गर्ल का रोल तो मुझ पर अच्छा लगेगा नहीं सीरियस रोल कर रही हूं. और आगे भी अब अपनी एज को सूट करने वाले रोल ही करुंगी. 

 

Interview by Anuradha Gupta for inextlive.com