कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। तमाम एग्जिट पोल केरल में सत्ताधारी लेफ्ट गठबंधन सरकार की वापसी के अनुमान जता रहे हैं। सी वोटर तथा सीएनएक्स ने साधारण बहुमत से सत्ताधारी लेफ्ट की वापसी के अनुमान जताए हैं। वहीं माई एक्सिस तथा चाणक्य ने भारी बहुमत से लेफ्ट सरकार की वापसी के संकेत दिए हैं।

विस्तार से जानें Kerala exit polls : लेफ्ट या कांग्रेस गठबंधन? जानें किसे मिलेगा बहुमत, 2021 में कौन सरकार बनाने के करीब

असम में बीजेपी गठबंधन की वापसी के अनुमान

असम में भी ज्यादातर एग्जिट पोल ने मौजूदा बीजेपी सरकार के सत्ता में वापसी के संकेत दिए हैं। सीएनएक्स तथा चाणक्य ने बीजेपी गठबंधन के स्पष्ट बहुमत के अनुमान जताए हैं। वहीं माई एक्सिस तथा जन की बात ने भारी बहुमत से बीजेपी गठबंधन की वापसी के संकेत दिए हैं।

विस्तार से जानें Assam exit polls : बीजेपी या कांग्रेस? जानें किसे मिलेगा बहुमत, 2021 में कौन सरकार बनाने के करीब

तमिलनाडु में मौजूदा सरकार की पलटेगी बाजी!

राज्य में मौजूदा एडीएमके सरकार की विदाई को लेकर सभी एग्जिट पाेल अनुमान लगा रहे हैं। सी वोटर, सीएनएक्स तथा चाणक्य सभी ने तमिलनाडु में विपक्षी दल डीएमके को भारी बहुमत मिलने का अनुमान जताया है।

विस्तार से जानें Tamil Nadu exit polls : ADMK+ या DMK+ जानें किसे मिलेगा बहुमत, 2021 में कौन सरकार बनाने के करीब

पश्चिम बंगाल में 50-50 या दीदी की होगी वापसी

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के चुनाव में अपना पूरा जोर लगा दिया लेकिन एग्जिट पोल में मामला 50-50 नजर आ रहा है। वहीं कुछ एग्जिट पोल के अनुमान मौजूदा टीएमसी सरकार यानी ममता दीदी की वापसी के अनुमान जता रहे हैं। सी वोटर तथा जन की बात मौजूदा टीएमसी सरकार की फिर से सत्ता में वापसी के अनुमान जता रहे हैं। वहीं पोल स्टार्ट बीजेपी को बहुमत के करीब सीटें मिलने का अनुमान जता रहा है लेकिन स्पष्ट बहुमत का अनुमान नहीं जताया जा रहा। वहीं पोल में टीएमसी को बहुमत से 6 सीट पीछे या साधारण बहुमत मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। इसके उलट सीएनएक्स बीजेपी को बहुमत से करीब या बहुमत के जादुई आंकड़े 148 सीट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। इस सर्वे में टीएमसी को बहुमत से काफी पीछे यानी 10 सीट कम मिलने का अनुमान जताया जा रहा है।

विस्तार से जानें West Bengal exit polls : जानें किसे मिलने जा रहा बहुमत, 2021 में कौन सरकार बनाने के करीब

National News inextlive from India News Desk