Expectation: वो आएगी और घर को हमेशा साफ और स्वच्छ रखेगी।
Reality: आपने जैसा सोचा है ऐसा सिर्फ हजारों में एक को मिलता है। हकीकत में आप जिस लड़की से शादी करके आते हैं वह घर के सामान को शायद ही सहेजकर रखे। वहीं उसके खुद के कई कपड़े इधर-उधर पड़े रहते हैं और जब उन्हें ढूंढने की बारी आती है तो घर को सिर पर उठा लेंगी।

Expectation: वो बनाकर खिलाएगी लजीज पकवान।
Reality: लजीज खाना तो छोड़िए जनाब...दाल-चावल ही मिल जाए तो किस्मत की बात है। और अगर आपने गलती से भी कह दिया कि खाना कुछ इंट्रेस्टिंग नहीं बना है तो समझ जाइए किसी बड़े रेस्टोरेंट का बिल भुगतान का समय आ गया है।

Expectation: वो मोजे और रूमाल देगी आपको
Reality: इसकी हकीकत और आपकी उम्मीद में काफी बड़ा फासला है। जी हां आपके मोजे और रूमाल को भूल जाइए, इन्हें ढूंढने के लिए वो इतनी मेहनत नहीं करने वाली।

Expectation: सास-सुसर को देगी मां-बाप जैसा प्यार।
Reality: हां जी बिल्कुल वो अपने सास-सुसर को मां-बाप जैसा ही प्यार देगी। लेकिन जब आप उनके घर पर होंगे।

जरूर जानें! शादी से पहले की चाहत,शादी के बाद की हकीकत
Expectation: सुबह-सुबह लाएगी एक गर्म चाय की प्याली।
Reality: हकीकत में वह अपने फोन पर मां से बातें कर रही होगी। और शायद आप उसके लिए बेड टी बना रहे होंगे।

Expectation: मैं टीवी पर देखूंगा क्रिकेट मैच और वो किचन में होगी व्यस्त
Reality: मैच तो भूल जाइए जनाब....सास बहू सीरियल की लिस्ट आप याद कर लीजिए। रिमोट उनके हाथ में होगा और एक के बाद एक सीरियल की झड़ी लगी होगी।

Expectation: हम-तुम एक कमरे में बंद हों।
Reality: तो लीजिए जनाब, यहां भी आपको निराशा ही मिलेगी। वो दिनभर घर के कामकाज के चलते थककर सो रही होंगी और इधर आप अपने अंदर की फीलिंग्स को समझा-बुझा रहे होंगे।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

 

Relationship News inextlive from relationship News Desk