फ्यूल और खाने की चीजों के दाम बढ़ने से मंहगाई बढ़ी

देश की थोक मूल्य आधारित (WPI/Whole Sale Price Index) महंगाई दर मई में बढ़कर 6.01 फीसदी हो गई. अप्रैल में यह 5.20 फीसदी थी. इंफ्लेशन रेट में यह बढ़त खाद्य और फ्यूल कीमतों में तेज उछाल के कारण हुई है.

सोमवार को जारी किए गए आंकड़े

यह जानकारी सोमवार को जारी किए गए आंकड़ो से मिली. थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित देश की प्रमुख महंगाई दर मई 2013 में 4.58 फीसदी थी. कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री द्वारा जारी डेटा के मुताबिक फ्यूल और बिजली की इंफ्लेशन रेट, डीजल कीमतों में 14.21 फीसदी बढ़ोत्तरी की वजह से मई महीने में पिछले साल मई के मुकाबले बढ़कर 10.53 फीसदी पर पहुंच गई.

फल और दूध के दाम लगातार बढ़े

इसके अलावा पेट्रोल की कीमत 12.28 फीसदी बढ़ गई. खाद्य महंगाई दर बढ़कर 9.50 फीसदी पर पहुंच गई. आलू की कीमत में 31.44 फीसदी बढ़त दर्ज की गई. फल साल दर साल 19.40  फीसदी महंगे हो गए, जबकि दूध की कीमत में 9.75 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.

Business News inextlive from Business News Desk