- एसआरएन में भर्ती कराया गया गार्ड, तीन की हुई पहचान

- मारपीट करने वालों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए

ALLAHABAD: स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन की सुगबुगाहट के साथ ही गुंडई भी शुरू हो गई है। कुछ दिन पहले सिविल लाइंस में प्रिंटिंग प्रेस पर एक स्टूडेंट लीडर ने बवाल काटा था तो मंगलवार को को कर्नलगंज थाने के पास स्थित एक्सीड कोचिंग में गुंडई हुई। मुफ्त में एडमीशन करने व रंगदारी मांगने पहुंचे डेढ़ दर्जन लोगों ने डायरेक्टर से न मिलने देने पर गार्ड को बुरी तरह पीटा। मारपीट में गार्ड का सिर फट गया व मुंह से भी खून निकलने लगा। उसको एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराने के बाद तीन को नामजद करते हुए डेढ़ दर्जन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है। सुबूत के तौर पर कोचिंग ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी है। इसमें तीन के चेहरे साफ दिखे हैं जिनकी पहचान हुई है।

सुबह ही पहुंच गए

कई बाइक से डेढ़ दर्जन की संख्या में स्टूडेंट सुबह 10.15 बजे ही कोचिंग पहुंच गए थे। गेट पर गार्ड शिव प्रसाद खड़ा था। उससे पूछा कि डायरेक्टर कुलदीप मिश्रा कहां हैं। उसने कहा कि अभी नहीं हैं तो सब उसको धक्का देते हुए फ‌र्स्ट फ्लोर में कोचिंग के भीतर घुस गए। कोचिंग में घुसने के बाद भी गार्ड को बख्शा नहीं गया। उसको बुरी तरह पीटा गया। उसके मुंह पर घूसों से कई वार किए गए। वह गिर गया तो लातों से भी पीटा गया। डायरेक्ट को होश में रहने व उनकी बातों को सुनने की हिदायत देकर सभी लौट आए। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी से मारपीट करने वालों की पहचान आकाश सिंह, शुभम सिंह व अभिषेक पांडेय के रूप में हुई है। कुलदीप मिश्रा का आरोप है कि उनसे कई दिन से रंगदारी मांगी जा रही थी। उन्होंने तीन को नामजद करते हुए दर्जन भर अज्ञात के खिलाफ मारपीट, धमकाने, गालीगलौज, जान से मारने की धमकी देने व रंगदारी मांगने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।