- लखनऊ के बिल्डर से मांगी थी एक करोड़ की रंगदारी

- पकड़े गए शातिर के खिलाफ 34 मामले गाजीपुर और उत्तराखंड के थानों में दर्ज

LUCKNOW : ठाकुरगंज पुलिस ने माफिया और बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी का नाम लेकर एक बिल्डर से एक करोड़ रुपये गुंडा टैक्स मांगने वाले युवक को अरेस्ट किया है। पकड़ा गया आरोपी शातिर बदमाश है और उसके खिलाफ 34 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं.सीओ चौक सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि कैम्पवेल रोड निवासी इमरान नवाब बिल्डर है। सैटर्डे को इमरान कै पवेल रोड पर चल रही अपनी एक साइट पर मौजूद थे। इस बीच वहां पर सआदतगंज के नूर बाड़ी निवासी महेंद्र जायसवाल पहुंचा। उसने खुद को मु तार अंसारी का गुर्गा बताते हुए इमरान से 1 करोड़ रुपये रंगदारी की मांग की और न देने पर जान से मारने की धमकी दी।

गाजीपुर के कोतवाली थाने का है हिस्ट्रीशीटर

बिल्डर ने इसकी सूचना ठाकुरगंज पुलिस को दी। पुलिस ने भी रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। संडे मार्निग ठाकुरगंज पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी महेंद्र को अरेस्ट कर लिया। एसओ ठाकुरगंज समर बहादुर ने बताया कि महेंद्र के खिलाफ गाजीपुर जनपद व उत्तराखण्ड में पहले से 34 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह गाजीपुर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर भी है। मौजूदा समय में आरोपी महेंद्र सआदतगंज इलाके में एक हवेली में रह रहा था।