GORAKHPUR: पैसेंजर्स की भीड़ को देखते हुए वेटिंग लिस्ट के पैसेंजर्स की सुविधा के लिए रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने दो जोड़ी ट्रेंस में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला किया है। इन कोचेज को सिस्टम में फीड करने की व्यवस्था तत्काल कर दी गई है, जिससे पैसेंजर्स को तत्काल इसका फायदा मिल सके। इस व्यवस्था से पैसेंजर्स को सहूलियत के साथ-साथ दलालों पर भी अंकुश लगाने में रेल एडमिनिस्ट्रेशन को कामयाबी मिली है।

इन गाडि़यों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच

- 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्सप्रेस में 20 व 22 जनवरी को गोरखपुर से स्लीपर का एक एक्स्ट्रा कोच।

- 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस में 21 व 23 जनवरी को कानपुर अनवरगंज से स्लीपर का एक एक्स्ट्रा कोच।

- 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस में 22 जनवरी को गोरखपुर से स्लीपर का एक एक्स्ट्रा कोच।

- 12590 सिकन्दराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में 24 जनवरी को सिकन्दराबाद से स्लीपर का एक एक्स्ट्रा कोच।