क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ: आंखों के बिना किसी भी इंसान का जीवन अधूरा है. ऐसे में जब डोनर्स जागरूक होंगे तो किसी का भी जीवन रौशनी से भर जाएगा. कुछ ऐसे ही डोनर्स हैं जो दूसरों के जीवन में रौशनी फैलाने का काम कर रहे हैं. शुक्रवार को भी रिम्स में एक बुजुर्ग सुदेश प्रसाद (बदला नाम) और जानकी कुमारी (बदला नाम) का कॉर्निया ट्रांसप्लांट किया गया. इसके बाद दोनों की दुनिया एकबार फिर जगमग हो उठेगी. बताते चलें कि तैमारा घाटी में एक्सीडेंट के बाद 30 वर्षीय अवध प्रसाद को इलाज के लिए रिम्स लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलने के बाद आई डिपार्टमेंट के डॉक्टरों ने मृतक के पिता से संपर्क कर उन्हें कॉर्निया डोनेट करने को लेकर बात की. उनके पिता डोनेशन के लिए तैयार हो गए.

150 लोगों ने आई डोनेट में दिखाया इंटरेस्ट

आई डिपार्टमेंट के डॉ. अभिमन्यु ने बताया कि पूर्व प्रिंसिपल सेक्रेटरी हेल्थ निधि खरे के प्रयास से ही रिजनल इंस्टीट्यूट आफ आप्थैलमोलॉजी में आई बैंक की शुरुआत हुई. इसके बाद से डॉ. डीके सिंह, डॉ वीबी सिन्हा, डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ. सुनिल कुमार की टीम ट्रांसप्लांट को सफल बनाने में जुटी हुई है. यही वजह है कि आजतक रिम्स में 150 लोगों ने आई डोनेशन की इच्छा जताई है. वहीं आगे भी लोगों को जागरूक करने का काम जारी रहेगा.