-16 से 18 अगस्त तक 360वां आई कैंप ऑर्गनाइज किया जा रहा है

-रेड क्रॉस सोसाइटी, राममनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान और राजस्थान सेवा सदन का मिल रहा सहयोग

JAMSHEDPUR (17 Aug): रेड क्रॉस सोसाइटी, राममनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान और राजस्थान सेवा सदन के सहयोग से चलाए जा रहे अंधापन निवारण अभियान के तहत क्म् से क्8 अगस्त तक फ्म्0वां आई कैंप ऑर्गनाइज किया जा रहा है। सोशल वर्कर एसडी सिंह की पुण्य स्मृति में आयोजित इस आई कैंप के ऑपरेशन सेशन का इनॉगरेशन रविवार को एसडी सिंह के पुत्र तथा एसडीएसएम स्कूल के चेयरमैन दिवाकर सिंह ने राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के प्रेसिडेंट बालमुकुंद गोयल के साथ फीता काटकर किया। आॉपरेशन सेशन के दौरान आई स्पेशलिस्ट डॉ बीपी सिंह, डॉ जेएस बेदी, डॉ सुशील बाजोरिया, डॉ पूनम सिंह, डॉ विवेक केडिया और उनकी मेडिकल टीम द्वारा ब्8 पेशेंट्स की आंखों का ऑपरेशन और लेंस ट्रांसप्लांटेशन किया गया। इस मौके पर कई सोशल वर्कर्स के साथ-साथ रेड क्रॉस के मेंबर्स मौजूद थे।

-------------

नए अंदाज में अपने आंदोलन की शुरुआत

एमजीएम हॉस्पिटल की व्यवस्था में सुधार की मांग कर रहे झारखंड ह्यूमन राइट्स कान्फ्रेंस (जेएचआरसी) ने नए अंदाज में अपने आंदोलन की शुरुआत की। जेएचआरसी के मेंबर्स ने रविवार को एमजीएम हॉस्पिटल में साफ-सफाई की। इस दौरान सभी मेंबर्स अपने गले में पानी की खाली बोतल लटकाए हुए थे। जेएचआरसी के हेड मनोज मिश्रा ने बताया कि इस आंदोलन के जरिए हॉस्पिटल में गंदगी और पानी की समस्या से जूझ रहे पेशेंट्स की स्थिति को प्रतीक के तौर पर दिखाया गया। मनोज मिश्रा ने ख्भ् अगस्त को हॉस्पिटल के मेन गेट के सामने एक दिवसीय सत्याग्रह करने की बात भी कही। इस मौके पर अभिजीत चंद्रा, शिप्रा रंजनी, जसवंत सिंह सहित जेएचआरसी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।