इस मैच में सचिन एक स्तंभ के रूप में खड़े हो सकते हैं.अगर इसी प्रकार सचिन मैदान पर जमे रहे तो भारत की हालत सुधर सकती है. सचिन ने 142 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 72 रन बना लिए हैं, जबकि अमित मिश्रा 57 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. इस श्रृंखला की सात पारियों में सचिन का यह दूसरा अर्धशतक है.

इससे पहले उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में 56 रन बनाए थे. पहली पारी में इंग्लैंड के छह विकेट पर 591 ‘घोषित’ के जवाब में अपनी पहली पारी में 300 रन बनाने वाली भारतीय टीम को पारी की हार बचाने के लिए अब भी 141 रनों की जरूरत है. भारत को टेस्ट रैंकिंग में दूसरा स्थान बरकरार रखने के लिए यह मैच हर हाल में ड्रा कराना होगा.

भारत यदि यह मैच हार जाता है तो वह 117 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक जाएगा. भारतीय टीम इस मुकाबले को ड्रॉ करा लेती है तो वह 119 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज रहेगी.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk