वायु सेना की टीम कर रही है जांच

वायु सेना ने बताया कि एफ-16 लड़ाकू विमान के दुर्घटना ग्रस्त होने का कारण अभी तक पता नहीं चला है। विशेषज्ञों की एक टीम घटना की जांच कर रही है। विमान एरिजोना के समीप ल्यूक वायु सेना स्टेशन के उत्तर में स्थानिय समयानुसार सुबह 8.45 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।

दुनिया के 20 देशों में है एफ-16

अमेरिकी वायु सेना के एक अधिकारी ने बताया कि ल्यूक वायु सेना स्टेशन के अधिकारी और स्थानिय प्राधिकारी खोज एवं बचाव अभियान चला रहे हैं। दूरस्थ और दुर्गम इलाके की वजह से पायलट के बारे में अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित एफ-16 लड़ाकू विमान का उपयोग दुनिया के 20 देशों में हो रहा है।

International News inextlive from World News Desk