51 परसेंट यूजर आते हैं डेली
ग्लोबल रिसर्च कंसल्टेंसी फर्म (TNS) ने एक रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक भारत में फेसबुक का क्रेज बहुतहै। यहां तकरीबन 51 परसेंट यूजर रोजाना फेसबुक पर लॉग-इन करते हैं। वहीं 55 परसेंट यूजर इंस्टेंट मैसेजिंग एप का इस्तेमाल करते हैं। टीएनएस ने कुल 50 देशों के 60,500 इंटरनेट यूजर्स पर रिसर्च करके यह निष्कर्ष निकाला है।  

फेसबुक का है दबदबा

टीएनएस इंडिया के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर परिजत चक्रवर्ती का कहना है, 'भारत में सोशल मीडिया नेटवर्क मार्केट में फेसबुक का दबदबा है। जहां एक ओर फेसबुक वेबसाइट पॉपुलर है, तो वहीं इसका एफबी मैसेंजर भी लोगों को खूब पसंद आता है। इसके अलावा इंस्टेंट मैसेंजर में व्हॉट्सएप की लोकप्रियता भी काफी बढ़ रही है। स्टडी में यह भी कहा गया कि, फेसबुक भारत के अलावा दुनिया के अन्य हिस्सों में भी अपनी पोजीशन को मेनटेन किए हुए है। ग्लोबल इंटरनेट यूजर्स के आंकड़ों पर नजर डालें तो इसमें फेसबुक का हिस्सा 30 परसेंट है। यानी कि दुनिया में कुल इंटरनेट यूजर्स में एक तिहाई तो फेसबुक यूजर्स हैं।   

फिर भी रह गए पीछे
भारत में फेसबुक यूजेस 51 परसेंट हैं लेकिन अन्य देशों के मुकाबले देखें तो यह आंकड़ा कम है। थाईलैंड में 78 परसेंट, ताइवान में 75 परसेंट और हांगकांग में 72 परसेंट फेसबुक यूजर्स हैं। हालांकि दुनिया में सबसे ज्यादा फेसबुक यूजर्स की संख्या में भारत 125 मिलियन यूजर्स के साथ दूसरे नंबर पर आता है। वैसे फेसबुक के दुनियाभर में 1.49 बिलियन यूजर्स हैं। जिसमें कि यूएस में सबसे ज्यादा यूजर्स हैं।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk