गौरतलब है कि कुछ दिन पहले संडे टाइम्स ने कंपनी के पॉलिसी प्रमुख सिमॉन मिलनर के साथ हुई बातचीत का हवाला देते हुए लिखा था कि फेसबुक जल्द ही 13 साल तक के बच्चों पर से प्रतिबंध हटा सकता है. फेसबुक प्रवक्ता के मुताबिक हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. हमें हैरानी है कि संडे टाइम्स ने किस आधार मिलनर के साथ हुई बातचीत का यह मतलब निकाला.

कंपनी प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि उनकी ओर से यह कहा गया था कि किशोरों के अकाउंट की सुरक्षा एक अहम मुद्दा है और वे इसे लेकर चिंतित हैं. इस विवाद के बीच इससे जुड़ा एक और मामला सामने आया है, जिसके मुताबिक पिछले साल मई में कंपनी के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि फेसबुक पर अकाउंट बनाने के लिए उम्र की तय सीमा को बदला जा सकता है.

जुकरबर्ग ने कहा था कि कई मायनों में फेसबुक बच्चों की पढ़ाई में भी मददगार है, इसलिए कंपनी बैन हटाने के बारे में सोच रही है.