आखिर मेरी क्या गलती है?
सोमवार को एसएसपी मनु महाराज से मिलने इंटरमीडिएट की स्टूडेंट सीता (बदला हुआ नाम) पहुंची। उसने बताया कि वह वेस्ट बंगाल की रहने वाली है जो पटना के महेंद्रु इलाके में रहकर पढ़ाई करती हैं। उसने बताया कि कुछ दिन पहले मेरे भाई का फोन आया कि तुमने फेसबुक पर अपनी आईडी बनाई है क्या? मैंने जवाब दिया नहीं। तब तक उसने पलटकर बोला तुम फेसबुक पर अपना नाम सर्च करो। तुम्हारे नाम से आईडी बनी हुई है और तुम्हारी फोटो भी  है। उसने मुझे बहुत डांटा और मां को भी बता दिया। जबकि मैं भाई को लगातार कंवेंस करने में लगी थी.

मेमोरी कार्ड से निकाली गई फोटो
सीता के अनुसार करीब तीन महीने पहले उसका मोबाइल फोन खराब हो गया था। एक रिपेयरिंग शॉप में उसने अपने मोबाइल को बनने के लिए दिया। लेकिन उसमें लगा एसडी कार्ड (मेमोरी कार्ड) निकाला नहीं था। फेसबुक की फेक आईडी पर पोस्ट की गई फोटो सीता के मोबाइल फोन के एसडी कार्ड में  ही थी। जब रिपेयरिंग शॉप से सीता ने वापस अपना मोबाइल फोन लिया था तो उसके अंदर एसडी कार्ड लगा नहीं था। सीता को शक है कि रिपेयरिंग के  दौरान ही मोबाइल से एसडी कार्ड को गायब किया गया और उसी दौरान आईडी बनाई गई। जिसमें उसकी फोटो के साथ ही अश्लील फोटो भी पोस्ट किए  गए हैं.

मामला साइबर सेल को सौंप दिया गया है। एफआईआर दर्ज कर इस मामले की जांच करने और तत्काल फेक आईडी को बंद करने को कहा गया है. 
-मनु महाराज, एसएसपी, पटना

आखिर ऐसे अपराधों पर कैसे लग सकती है रोक, हमे बताएं
whatsapp करें 9835817684 पर

आखिर मेरी क्या गलती है?

सोमवार को एसएसपी मनु महाराज से मिलने इंटरमीडिएट की स्टूडेंट सीता (बदला हुआ नाम) पहुंची। उसने बताया कि वह वेस्ट बंगाल की रहने वाली है जो पटना के महेंद्रु इलाके में रहकर पढ़ाई करती हैं। उसने बताया कि कुछ दिन पहले मेरे भाई का फोन आया कि तुमने फेसबुक पर अपनी आईडी बनाई है क्या? मैंने जवाब दिया नहीं। तब तक उसने पलटकर बोला तुम फेसबुक पर अपना नाम सर्च करो। तुम्हारे नाम से आईडी बनी हुई है और तुम्हारी फोटो भी  है। उसने मुझे बहुत डांटा और मां को भी बता दिया। जबकि मैं भाई को लगातार कंवेंस करने में लगी थी।

 

मेमोरी कार्ड से निकाली गई फोटो

सीता के अनुसार करीब तीन महीने पहले उसका मोबाइल फोन खराब हो गया था। एक रिपेयरिंग शॉप में उसने अपने मोबाइल को बनने के लिए दिया। लेकिन उसमें लगा एसडी कार्ड (मेमोरी कार्ड) निकाला नहीं था। फेसबुक की फेक आईडी पर पोस्ट की गई फोटो सीता के मोबाइल फोन के एसडी कार्ड में  ही थी। जब रिपेयरिंग शॉप से सीता ने वापस अपना मोबाइल फोन लिया था तो उसके अंदर एसडी कार्ड लगा नहीं था। सीता को शक है कि रिपेयरिंग के  दौरान ही मोबाइल से एसडी कार्ड को गायब किया गया और उसी दौरान आईडी बनाई गई। जिसमें उसकी फोटो के साथ ही अश्लील फोटो भी पोस्ट किए  गए हैं।

 

मामला साइबर सेल को सौंप दिया गया है। एफआईआर दर्ज कर इस मामले की जांच करने और तत्काल फेक आईडी को बंद करने को कहा गया है. 

-मनु महाराज, एसएसपी, पटना

 

आखिर ऐसे अपराधों पर कैसे लग सकती है रोक, हमे बताएं

whatsapp करें 9835817684 पर