बस कुछ दिनों में उपलब्ध
फेसबुक यूजर्स को 'Message Requests' फीचर दे रहा है। इसकी मदद से आप किसी भी अजनबी (जो आपके फ्रेंड लिस्ट में न हो ) से चैट कर सकते हैं। अभी तक इसके लिए ‘Other’ मैसेज फोल्डर का यूज किया जाता था। कंपनी का कहना है कि यह फीचर्स बस कुछ ही दिनों में वेब और मोबाइल दोनों पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

मोबाइल अलर्ट पर फोकस्ड
फेसबुक अपने यूजर्स के लिए इनफॉर्मेशन को और पर्सनलाइज्ड करने जा रही है। यानी कि फेसबुक में आपको नए मोबाइल अलर्ट मिल जाएंगे। जिसमें स्पोर्ट्स स्कोर, वेदर अपडेट और लोकल न्यूज अपडेट मिलते रहेंगे। फेसबुक के प्रोड्क्ट मैनेजर कीथ पेरिस का कहना है कि, हमारे यूजर्स ज्यादा से ज्यादा इंफॉर्मेशन पाने की मांग करते रहे हैं। ऐसे में हमारी नए नोटिफिकेशन टैब की मदद से यूजर्स एक ही जबह पर आसानी से सभी इंफॉर्मेशन ले सकते हैं।

कैसे करें एडजेस्ट

फेसबुक यूजर्स अपने आस-पास हो रही घटनाओं के बारे में सभी खबरें जान सकते हैं। लोकल इवेंट से लेकर नेशनल इश्यू तक सभी खबरें अलग-अलग कैटेगरी में नजर आएंगी। कीथ ने बताया कि, यह नया फीचर्स सभी एंड्रायड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। हालांकि इसमें आपकी करेंट नोटिफिकेशन सेटिंग में कोई बदलाव नहीं होगा। लेकिन अगर आप चाहें तो सेटिंग में जाकर नए नोटिफिकेशन टैब का फायदा उठा सकते हैं।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk