मैसेंजर से नहीं करना पड़ेगा स्विच
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को चैट बॉक्स मे किनारे बने एप बटन पर क्िलक करना होगा। जिसमें कि ड्रॉपबॉक्स उपलब्ध होगा। हालांकि इसके लिए आपके फोन में ड्रॉप बॉक्स इंस्टॉल होना जरूरी है। ऐसे में ड्रॉप बॉक्स में सेव कोई भी फाइल या इमेज डायरेक्ट शेयर कर सकेंगे इसके लिए मैसेंजर को बंद भी नहीं करना पड़ेगा। इसमें वीडियो और इमेज दोनों ही चैट में दिखाई देने लगेंगे।

चैटबॉट से ऑनलाइ शॉपिंग
इसके अलावा कंपनी जल्द ही फेसबुक चैटबॉट नाम से अपनी मैसेंजर सेवा के लिए वर्चुअल रोबोट लांच करने की योजना में है। इससे ग्राहक अपने पसंदीदा ब्रांड के उत्पादों को बोल कर ही ऑर्डर कर पाएंगे। दरअसल सैनफ्रांसिस्को में फेसबुक द्वारा आयोजित दो दिवसीय एफ8 2016 कांफ्रेंस शुरू होने वाली है। इसमें दुनियाभर के डेवलपर्स हिस्सा लेने वाले है। संभावना जताई जा रही है कि इसमें फेसबुक बॉट स्टोर की घोषणा कर सकती है। चैटबॉट फीचर को फेसबुक मैसेंजर में जोड़ा जाएगा। इसके आने से ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को बेहद सुविधा होगी। उन्हें किसी कंपनी का उत्पाद देखने के लिए उसके एप या वेबसाइट पर जा कर लॉग इन नहीं करना होगा। इसके लिए उन्हें चैटबॉट को मौखिक या लिखित रूप से बताना होगा और वे उत्पाद के संबंध में सभी जानकारी ग्राहकों के सामने रख देंगे।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk