लोगों से आसानी से जुड़ेंगी NGO
फेसबुक के डोनेट नाउ बटन से एनजीओ को सीधे फायदा होगा। कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि, हम इस नए 'डोनेट नाउ' कॉल टू एक्शन ऑप्शन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। यह लिंक एड और पेज दोनों जगह दिखाई देगा। वैसे इस सुविधा का मकसद एनजीओ को आम पब्िलक से जोड़ना है। ऐसे में जो यूजर्स इन एनजीओ के कामों को देकर जो भी मदद करना चाहते हैं, वह इनसे कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा एनजीओ के लिहाज से देखा जाए तो उन्हें इससे काफी सपोर्ट मिल सकता है।

पहले भी इस तरह के फीचर्स आए हैं
फेसबुक के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि, यह एक अच्छा स्टेप है। इसकी मदद से नॉन-प्रॉफिट एनजीओ का हौसला बढ़ेगा। हालांकि इस ऑप्शन का इस्तेमाल सिर्फ लिस्टेड एनजीओ ही कर पाएंगी। ताकि इसका दुरुपयोग न हो सके। यूजर्स अगर इस फीचर को ट्राइ करना चाहते हैं, तो ALS Association का फेसबुक पेज देख सकते हैं। वैसे इससे पहले भी फेसबुक में 'Shop Now' और 'Book Now' का बटन आ चुका है। फेसबुक का कहना है कि यह डोनेट बटन काफी अलग है।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk