लोग ट्राई के लिए एक्साइटेड

फेसबुक ने स्नैपचैट को करारा जवाब देते हुए एक वीडियो चेटिंग एप डेवलप लांच किया है जिसका नाम स्लिंग शॉट है. फेसबुक ने ये एप पिछले हफ्ते ही लांच किया था लेकिन तब ये एप सिर्फ यूएस के लिए था. लेकिन अब फेसबुक ने इंडिया और व‌र्ल्ड वाइड अपने यूजर्स को इसका एक्सपीरियंस प्रोवाइड कराने के लिए फेसबुक ने इस एप को अपने सभी यूजर्स के लिए अवलेबल कर दिया है. फेसबुक ने इस एप को स्नेपचेट को परचेज करने में असफल रहने के बाद लांच किया है. स्लिंगशॉट ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "हमने स्लिंगशॉट लांच कर दिया है और बहुत सारे लोग इसे ट्राई करने के लिए एक्साइटेड होंगे. वहीं एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स इस एप को अपने एप स्टोर से डाउनलोड कर सकतें हैं."

महीनों से हो रहा था काम

इस एप को बनाने में फेसबुक काफी टाइम से लगी हुई थी. दरअसल स्नेपचेट ने अपनी एप में वीडियो और टेक्स्ट चेटिंग फीचर एड किया था और इस फीचर को बीट करने के लिए फेसबुक ने स्लिंगशॉट को लांच किया है. फेसबुक ने स्लिंगशॉट में वीडियो चेटिंग फीचर एड किया है. स्लिंगशॉट की खास बात ये है कि आप इससे अपनी पिक्स ले सकतें हैं, वीडियोज बना सकतें हैं, उसमें फनी ड्राइंग्स भी एड कर सकतें हैं.

कैसे करेगा वर्क

स्लिंगशॉट यूज करते समय अगर आप किसी को स्लिंग करते हैं तो वो पर्सन तब तक आप का स्लिंग नहीं देख पाएगा जब तक वो आपको स्लिंग बैक नहीं करता. वहीं स्लिंग एप पर ज्यादा देर तक नहीं दिखाई देता है और एक बार आपने मैसेज या फोटो देख ली उसके कुछ देर बाद ही वो एप से गायब हो जाता है. वहीं यूजर्स को इस एप को स्टार्ट करने के लिए डाउनलोड करने के बाद अपना मोबाईल नंबर डालना होगा और अपने फ्रेंड्स को यूजर एसएमएस या फैसबुक के जरिए इस एप का इनवाइट भेज सकता है. वहीं देखना अब ये है कि फेसबुक मैसेंजर के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद स्लिंगशॉट फेसबुक के लिए क्या कमाल दिखलाता है.

Technology News inextlive from Technology News Desk