सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)। फेसबुक ने एक नया लॉगिन फीचर जोड़ा है जो यूजर्स को उनके अकाउंट से किसी तीसरे पार्टी के ऐप या वेबसाइट पर लॉग इन करने पर नोटिफिकेशन भेजेगा। जब कोई थर्ड पार्टी एप्लिकेशन यूजर्स के डेटा एक्सेस करेगी, तब तब यह लॉगिन नोटिफिकेशन यूजर्स को हर बार अलर्ट करेगा। यह नोटिफिकेशन मेल के माध्यम से भेजा जाएगा। फेसबुक के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर पक्सुआन क्यूई ने कहा, 'लॉगिन नोटिफिकेशन की डिजाइन और कंटेंट यूजर्स को याद दिलाएगी कि थर्ड पार्टी के ऐप्स के साथ साझा की जाने वाली जानकारी पर उनका पूर्ण नियंत्रण है, सेटिंग के जरिये वह कुछ चीजों को एडिट भी कर सकेंगे।'

यूजर्स को एडिट करने का भी विकल्प

यह नोटिफिकेशन दिखाएगा कि फेसबुक यूजर ने किस तरह की जानकारी को थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन के साथ साझा किया है। नोटिफिकेशन मिलने के बाद, यूजर्स व्यक्तिगत जानकारी के लिए ऐप की पहुंच को हटाने के लिए एडिट सेटिंग्स बटन पर क्लिक कर सकते हैं। नोटिफिकेशन उपयोगकर्ताओं को बिना लाइसेंस या उनकी क्रेडेंशियल्स के उपयोग का पता लगाने में मदद करेगी, इसके साथ ही इन ऐप्स के साथ साझा किए जा रहे डेटा के बारे में उन्हें शिक्षित करने में भी मदद करेगी। फीचर पहले से ही लाइव है और क्यूई ने कहा कि फेसबुक इसे पूरे साल सुधारता रहेगा।

Technology News inextlive from Technology News Desk