यूजर्स के लिए बेहतर

अक्सर ही अपने यूजर्स के लिए कुछ नया करने वाली सोशल साइट फेसबुक ने हाल ही में अपने नेत्रहीन और नेत्रहीन उपयोगकर्ताओं के लिए अनोखी पहल की है। फेसबुक ने अब एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) फीचर की शुरुआत की है। यह ऑटोमेटिक अल्टरनेटिव टेक्सट का फीचर नेत्रहीन और नेत्रहीन उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर साबित होगा। इसमें फीचर में फेसबुक ने कंप्यूटेशनल लर्निग सिद्धांत मशीन लर्निग का उपयोग किया है। इस फीचर के इस्तेमाल से अब ये लोग भी इन फेसबुक पर होने वाली फोटोज को आसानी से देख सकेंगे। इतना ही नहीं ये फीचर ऐसे यूजर्स को फोटो से रिलेटेड सारी जानकारी भी मुहैया कराएगा।

5 साल पुरानी टीम

वहीं इस फीचर को पेश करने के संबंध में फेसबुक का कहना है कि उसका यह फीचर लोगों के लिए काफी फायदेमंद हैं। नेत्रहीन और नेत्रहीन उपयोगकर्ता इसका काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे। इसका निर्माण फेसबुक के मात्र पांच साल पुराने एक दल ने किया है। गौरतलब है कि आज सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक काफी लोकप्रिया हो चुकी है। हर उम्र के लोग इससे जुड़े हैं। शायद इसीलिए अकेले भारत में उसके ग्राहकों की संख्या 14.2 करोड़ से ज्यादा हो गई है। जिसमें लगभग 13.3 करोड़ लोग अपने मोबाइल फोन के जरिए फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। वहीं अमेरिका के बाहर भारत फेसबुक के लिए सबसे बड़ा बाजार है।

inextlive from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk