पहला कॉन्सर्ट कौन सा

जी हां फेसबुक कंपनी एकाउंट को सिक्योर रखने के लिए हमेशा एक्टिव रखती है। इसके लिए कंपनी अक्सर ही एक से बढकर एक फीचर भी लॉन्च करती रहती है। वहीं एकाउंट हैकर्स भी उनके सिक्योरिटी फीचर का एक नया तोड़ ढूंढने में आगे रहते हैं। अब इन दिनों उन्होंने एक नया मायाजाल निकाला है। जिसमें एक कॉन्सर्ट नाम से मजेदार गेम बड़ी संख्या में लोगों के फेसबुक एकाउंट पर आ रहा है। हो सकता आप भी इनमें से एक हों। जिसमें आपको उन 10 कॉन्सर्ट के नाम फेसबुक पर डालने हैं जिन्हें आपने अटेंड किया है। एक गलत जवाब देना होगा। इसके बाद आपके दोस्तों को इसमें से गेस करना होगा कि आपने पहला कॉन्सर्ट कौन सा अटेंड किया था।

अब 'सोशल' पर अनसोशल एक्टिविटी पड़ेगी भारी

एकाउंट से डिलीट कर दें

पहला कॉन्सर्ट अटेंड करने वाला वाला सवाल एक सिक्योरिटी से जुड़ा सवाल है। जिससे यह मजेदार होने के साथ ही रिस्की भी साबित हो सकता है। कहा जा रहा है कि जैसे ही आप इस सवाल के जवाब पर क्लिक करेंगे। आपका फेसबुक एकाउंट हैक हो सकता है। ऐसे में कोशिश करें कि इस मेमे से दूर ही रहें। अगर आपके एकाउंट पर यह आए तो उसे डिलीट कर दें। बतादें फेसबुक एकाउंट पर आने वाले ऐसे मेमे से बेहद सावधान रहने की जरूरत है। अभी इसके पहले चैरिटी के लिए आया आइस बकेट था। फेसबुक का यह मेमे जैसे ही पॉपुलर हुआ इस पर हैकर्स की नजर पड़ गई। इसके बाद वह इसके जरिए लोगों की पर्सनल डिटेल चुराने लगे थे।

Facebook पर फालतू नोटिफिकेशन से बचने का तरीका

Technology News inextlive from Technology News Desk