सभी चीजों की लोकेशन

फेसबुक अब छोटे छोटे शहरों के लोकल बिजनेस में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कोशिश में है। इसके लिए वह अपने यूजर्स को एक बेहतर सर्विस देने के साथ ही उनकी संख्या में इजाफा करने में लगा है। फेसबुक अब येल्प जैसा एक फीचर लॉन्च करेगा। जिसके जरिए लोग लोकल बिज़नेस के बारे में सर्च कर सकेंगे। जिसमें लोग अपने एरिया के आस पास के स्टोरेंट, पार्लर, फ़ोटोग्राफ़र, डॉक्टर आदि के बारे में आसानी से पता कर सकेंगे। फेसबुक के इस खास फीचर्स पर इन सभी चीजों की लोकेशन, समय आदि सब मिल जाएगा। यानी कि अगर आपका मन देर रात डिनर के लिए बाहर जाने का या आइस्क्रीम खाने का है तो ये फीचर आपको बेस्ट जगह सजेस्ट करने में मददगार होगा। इतना ही नही इस फीचर से लोकल बिज़नेस के बारे में लोगों के रिव्यु को भी देखने को मिलेगा।

डेस्कटॉप या लैपटॉप पर

हालांकि ये फीचर्स अभी सिर्फ डेस्कटॉप या लैपटॉप पर ही काम करेगा। फेसबुक को लेकर कहा जा रहा है कि लोकल सर्च की ये सर्विस फ़ेसबुक यूजर्स की संख्या में काफी तेजी से इजाफा करेगी।इसके लिए फेसबुक पूरा एक बाजार शुरू करने की तैयारी में है। फेसबुक कहना है कि जब यह डेस्कटॉप या लैपटॉप पर अच्छा रिस्पॉंन्स देगा तो उसे स्मार्टफोन पर शुरू किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि फेसबुक का यह नया फीचर गूगल और येल्प को टक्कर देगा। अभी तक लोग लोकल एरिया के बोर में जानकारी हासिल करने के लिए गूगल की मदद लेते थे। हालांकि येल्प अभी भारत में नहीं हैं। यह फीचर अमेरिका और यूरोप के कई देशों में काफी तेजी से फैला है। यहां पर यह फीचर्स काफी अच्छी सर्विस दे रहा है।

inextlive from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk