बरेली से पीएमजी थ्री फेज कनेक्शन की फाइल स्वीकृत हो तो बिजली संबंधी समस्या हल हो

बिजली जाने के बाद जेनरेटर नहीं चलता बल्कि बिजली आने का इंतजार करना पड़ता है

Meerut। पासपोर्ट ऑफिस में करीब नौ माह बाद भी व्यवस्थाएं पटरी पर नहीं आ पा रही हैं। कभी बिजली गुल होने तो कभी जेनरेटर खराब होने से पासपोर्ट ऑफिस में कामकाज ठप रहता है।

सुविधाओं का टोटा

करीब नौ महीने पहले कैंट स्थित प्रधान डाकघर परिसर में पासपोर्ट दफ्तर का शुभारंभ हुआ था। विदेश मंत्रालय और डाक विभाग के बीच एमओयू साइन होने के बाद दफ्तर तो खुला, लेकिन अभी तक यहां सुविधाओं का टोटा है।

थ्री फेज कनेक्शन की फाइल

बिजली जाने के बाद जेनरेटर चल नहीं पाता। बिजली आने का इंतजार करना पड़ता है। दफ्तर में शौचालय की हालत खराब है। साथ ही यहां न बैठने के लिए पर्याप्त फर्नीचर है और न पीने के लिए पानी की उपलब्धता है। बरेली से पीएमजी थ्री फेज कनेक्शन की फाइल स्वीकृत हो तो यहां की बिजली संबंधी समस्या का समाधान हो।

पासपोर्ट दफ्तर के थ्री फेज बिजली कनेक्शन के लिए पीएमजी बरेली को फाइल भेजी हुई। रिमांडर भी लिखा, लेकिन अभी तक वहां से कोई जवाब नहीं आया। निर्देश मिले तो वह बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कराएं।

दीपक चंद्रा, सहायक पासपोर्ट अधिकारी