कल्‍कि कोचलीन के पुरखे ने एफिल टॉवर बनाने में दिया योगदान,अरे झूठ थोड़े ही न बोलेंगे
इतना बड़ा काम किया इनके ग्रेट ग्रांड फादर ने
कल्कि के ग्रेट ग्रांडफादर का नाम था मौरिस कोचलीन। वह पेशे से इंजीनियर थे। पेरिस में जिस समय एफिल टावर बन रहा था, उसके कंस्ट्रक्शन में इन्होंने बतौर चीफ इंजीनियर सहयोग दिया। वैसे इनसे जुड़ी एक और सच्चाई आपको बता दें कि इन्होंने न सिर्फ एफिल टावर को बनवाने में मदद की, बल्कि स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को खड़ा करने में भी इनका उतना ही योगदान रहा।


कल्‍कि कोचलीन के पुरखे ने एफिल टॉवर बनाने में दिया योगदान,अरे झूठ थोड़े ही न बोलेंगे
इनके मम्मी-पापा की लव स्टोरी है बेहद फिल्मी
इसके पिता जोएल कोचलीन आज से 60 साल पहले फ्रांस से इंडिया आए थे। यहां पांडिचेरी में श्री अरबिंदो आश्रम में इनकी मुलाकात Francoise Armandie से हुई। दोनों ने एकदूसरे को देखा और दोनों को प्यार हो गया। उसके बाद दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद जन्म हुआ कल्कि का। वैसे बता दें कि कल्कि के पिता एक्सपेरिमेंटल लाइटस्पोर्ट एयरक्राफ्ट मेकिंग फैक्ट्री चलाते हैं।

पढ़ें इसे भी : बॉलीवुड के ये एक्स कपल्स 2017 में स्क्रीन पर होंगे फिर एक


कल्‍कि कोचलीन के पुरखे ने एफिल टॉवर बनाने में दिया योगदान,अरे झूठ थोड़े ही न बोलेंगे
कल्कि का दिल है पूरा देसी
हां, कल्कि की ज्यादातर परवरिश फॉरेन बैकग्राउंड में हुई। इनके पिता भी विदेशी सरजमी पर रहने वाले थे। इसके बावजूद कल्कि का दिल पूरी तरह से देसी है। आपको यकीन मानना ही होगा कि कल्कि इंग्लिश के साथ ही साथ हिंदी, तमिल, और फ्रेंच में भी उतनी ही फ्लूएंट हैं। आप शर्त लगा सकते हैं कि इन सभी भाषाओं में कोई भी उनको पछाड़ नहीं सकता। इसी के साथ ही साथ कपड़ों में भी इन्हें सबसे ज्यादा पसंद है साड़ी पहनना। अक्सर इवेंट्स में आप इनको साड़ी पहने ही पाएंगे।

पढ़ें इसे भी : हिंदी फिल्मों की 'हंटरवाली' को नहीं जानते, फिर जानते ही क्या हो?


कल्‍कि कोचलीन के पुरखे ने एफिल टॉवर बनाने में दिया योगदान,अरे झूठ थोड़े ही न बोलेंगे
विज्ञापन के लिए भी जीत चुकी हैं अवॉर्ड
फिल्म 'देव डी' रिलीज होने के बाद कल्कि ने एक्टर इमरान खान के साथ कोका-कोला का ऐड भी किया। इस ऐड में बेहतरीन एक्टिंग के लिए इनको कई अवॉर्ड्स भी मिले।

पढ़ें इसे भी : जिन्हें सोनाक्षी सिन्हा रीना राय की बेटी लगती है इसे पढ़कर धक्का लगेगा


कल्‍कि कोचलीन के पुरखे ने एफिल टॉवर बनाने में दिया योगदान,अरे झूठ थोड़े ही न बोलेंगे
कल्कि हें बेहतरीन राइटर भी
एक्टिंग में जबरदस्त होने के साथ ही साथ कल्कि एक बेहतरीन राइटर भी हैं। अनुराग कश्यप के साथ मिलकर इन्होंने बहुत कुछ बेहतर लिखा भी। वैसे देखा जाए तो बॉलीवुड इनके एक्टिंग टैलेंट के साथ ही साथ इनके राइटिंग के हुनर को भी पूरी तरह से भुना सकता है।


कल्‍कि कोचलीन के पुरखे ने एफिल टॉवर बनाने में दिया योगदान,अरे झूठ थोड़े ही न बोलेंगे
बतौर नाटककार जीत चुकी हैं अवॉर्ड
2009 में कल्कि प्रतिष्ठित मेट्रो प्लस नाट्यलेखन पुरस्कार जीत चुकी हैं। इन्होंने ये पुरस्कार अपने नाटक 'Skeleton Woman' के लिए जीता था। इस नाटक को इन्होंने राइटर प्रशांत प्रकाश के साथ मिलकर लिखा था। अपने प्ले राइटिंग जैसे हुनर के साथ क्लकि भारत में कई स्टेज प्ले लिख चुकी हैं, उन्हें प्रोड्यूस कर चुकी हैं और उनका मंचन भी करा चुकी हैं। इसके अलावा कई और क्षेत्रों में भी कल्कि अब तक कई पुरस्कार जीत चुकी हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk