जोहान्सबर्ग (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 2011 विश्व कप क्वार्टर फाइनल के बाद उन्हें और उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी मिली थी। ढाका में 222 के लक्ष्य का पीछा करने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका 49 रनों से मैच हार गया। अपना 10 वां एकदिवसीय मैच खेलते हुए, डु प्लेसिस तब बैटिंग करने आए थे, जब दक्षिण अफ्रीका 121/4 था। दूसरे छोर पर एबी डिविलियर्स 35 रन बनाकर खेल रहे थे। हालाँकि बाद में डु प्लेसिस से मिस अंडरस्टैंडिंग के चलते डिविलियर्स रन आउट हो गए। बाद में साउथ अफ्रीका वो मैच हार गया था।

मिलती थी जान से मारने की धमकी
ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने डु प्लेसिस के हवाले से कहा, 'मुझे उसके बाद जान से मारने की धमकी मिली। मेरी पत्नी को जान से मारने की धमकी मिली। हम सोशल मीडिया खोलते तो धमकी मिलती थी। यह बहुत ही व्यक्तिगत हो गया। इस दौरान कुछ बहुत ही आपत्तिजनक बातें कही गई थीं कि जिन्हें मैं नहीं दोहराऊंगा।' हालांकि डु प्लेसिस कहते हैं कि, सभी खिलाड़ी इससे गुजरते हैं और यह हमें अपने सर्कल को बहुत छोटा रखने के लिए मजबूर करता है।'

अब टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैं
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने तब से 143 एकदिवसीय, 69 टेस्ट और 50 टी 20 आई खेले हैं। वह 2016 से 2021 के बीच दक्षिण अफ्रीका के कप्तान भी रहे। डु प्लेसिस अब साउथ अफ्रीकी टीम के मुख्य सदस्य हैं और वह टीम के लिए कई मैच जीत चुके हैं। बता दें साउथ अफ्रीका ने आज तक कोई वर्ल्डकप नहीं जीते हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk